नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के त्रिवेणी परिसर स्थित शेख सराय इलाके में दिल्ली नगर निगम के गोदाम में भीषण आग लग गई. घटना की सूचना दमकल विभाग को मंगलवार तड़के करीब 3 बजे मिली. दमकल विभाग ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की करीब 13 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. दमकल अधिकारी ने कहा कि शुरुआत में हमने दमकल की 6 गाड़ियां भेजीं और बाद में जब आग बढ़ गई, तो हमने 7 और दमकल गाड़ियां भेजीं. आज बुधवार सुबह 6 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. दमकल अधिकारी ने कहा कि बचाव अभियान अभी भी जारी है और इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

बड़ा हादसा टला: धू-धूकर जला तेल से भरा टैंकर, पेट्रोल भरवाने जा रहे टैंकर में अचानक उठने लगी लपटें, समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

भलस्वा लैंडफिल साइट पर भी लगी भीषण आग

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बाहरी उत्तरी इलाके में एक लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई. अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि दमकल विभाग को शाम करीब 5.48 बजे भलस्वा में एक डंपिंग ग्राउंड में घटना की सूचना मिली. इसके बाद 10 दमकल की गाड़ियों को तुरंत आग बुझाने के लिए भेजा गया. घटनास्थल से मिले वीडियो के अनुसार, कचरे की ‘पहाड़ी’ इस समय भीषण आग की चपेट में है. जलते कूड़े के पहाड़ से उठ रहे घने धुएं के बादलों ने पूरे इलाके को अपनी चपेट में ले लिया.

भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी भीषण आग

नल से पानी भरने को लेकर दो पड़ोसियों में विवाद, महिला की गला रेतकर की हत्या, उसके पति को भी चाकू से गोदा

लाजपत नगर मार्केट की एक दुकान में भी लगी भीषण आग

इसके अलावा मंगलवार को दक्षिण पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर बाजार में स्थित एक दुकान में आग लग गई. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, हालांकि संपत्ति का नुकसान हुआ है. अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2.40 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली. जिसके बाद 10 दमकल की गाड़ियां फौरन रवाना हुई. अधिकारी ने बताया कि पहले यह आग एक ढाबे में लगी और देखते ही देखते बिल्डिंग की पहली मंजिल पर मौजूद एक किराने की दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. दोपहर 3.20 बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में स्थित लाजपत नगर बाजार सबसे अधिक भीड़भाड़ वाले बाजारों में से एक है.

पंजाब-दिल्ली के बीच नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट, भगवंत मान ने कहा- ‘वर्ल्ड क्लास स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे’, केजरीवाल ने कहा- ‘एक-दूसरे से सीखने की कोशिश’