कई-कई घंटों तक लगातार मोबाइल फोन नजरें गड़ाएं रखना, कंप्यूटर जॉब और गलत खान-पान की वजह से बहुत से लोगों को आंखों से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. दिन भर कंप्यूटर पर काम या देर तक पढ़ाई के दौरान आंखें सिर्फ थक ही नहीं जाती हैं बल्कि स्ट्रेस का असर उनकी रोशनी पर भी पड़ सकता है. ऐसे में आंखों का ख्याल रखना भी जरूरी हैं. सेहतमंद रहने के लिए तो सभी एक्सरसाइज की मदद लेते हैं, लेकिन बात जब आंखों की आती हैं तो सभी सोच में पड़ जाते हैं कि क्या किया जाए.

तो हम आपको बता दें कि इसके लिए भी आप एक्सरसाइज की मदद ले सकते हैं। नजर के धुंधलेपन को कम करने और लाइट सेंसिटिविटी को बढ़ाने में आई एक्सरसाइजेज बहुत फायदेमंद साबित हो सकती हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं.

रिलैक्सेशन एक्सरसाइज

आंखों को अधिक स्ट्रेस से राहत पहुंचाने के लिए यह कारगर एक्सरसाइज है. इसे आप कभी भी कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले दोनों हाथों को आपस में रगड़ें और फिर तेजी से आंखों पर रखें. आंखों के आगे अंधेरा रहना चाहिए. कुछ क्षण बाद हाथों को हटा लें और फिर धीरे-धीरे आंखें खोलें.

पलके झपकाएं

आंखों पर देर तक रहने वाले तनाव को कम करने के लिए यह बहुत आसान एक्सरसाइज है. कम से कम तीन से चार सेकंड तक अपनी पलकों को लगातार झपकाएं और फिर आंखें तेजी से बंद कर लें. कुछ सेकंड बाद आंखें खोलें. आप आराम महसूस करेंगे.

20-20-20 नियम

स्क्रीन पर लगातार देखने से आपकी आंखों की मसल्स में दर्द हो सकता है. अपनी आंख की मसल्स को एक ब्रेक दें. कंप्यूटर या स्क्रीन का इस्तेमाल करते समय, प्रत्येक 20 मिनट के बाद 20 सेकेंड के लिए किसी दूर की वस्तु को देखें. ऐसा करने से आप पूरी लाइफ अपनी आंखों को हेल्दी रख सकती हैं.

आंखों पर हथेली रखना

ऑप्टिक नर्व को शांत करने के लिए पामिंग एक्सरसाइज एक सही तरीका है. अपनी कोहनियों को टेबल पर टिकाकर एक अंधेरे कमरे में बैठें. अपने हाथों को आपस में रगड़ कर गर्म करें और अपनी हथेलियों को अपनी आंखों के ऊपर रखें. कालेपन की कल्पना करें और गहरी सांस लें. 5 मिनट तक व्यायाम करें.

आंखों को घुमाएं

यह एक्सरसाइज बहुत ही सिम्पल है. इसे करने के लिए अपने सिर को बिना मूव किए कई बार राइट और लेफ्ट दिशा में देखें. इसके बाद ऐसे ही ऊपर और नीचे की तरफ देखें.

फिल्टरिंग

फिल्टरिंग में आपको अपनी आईबॉल्स को बाएं से दाएं ओर ले जाना होता है. अपने बाएं कोने को देखें और फिर अपनी नजर को धीरे-धीरे विपरीत दिशा में शिफ्ट करें. छोटी आंखों की मसल्स मूविंग आईबॉल्स से पंप किए गए ब्लड के बढ़ने से अधिक एक्टिव और हेल्दी हो जाती हैं. इस एक्सरसाइज को कम से कम 6 बार करें.

फिगर आठ

इस फोकस एक्सरसाइज करने के लिए किसी एक ऐसी चीज पर फोकस करें जो आपसे दस फीट दूर हो. अब कल्पना करें कि आपके सामने आठ नंबर है और उस पर लगातार फोकस करें. तीस सेकंड्स तक इस पर फोकस करने के बाद डायरेक्शन को बदलें.