नितिन नामदेव, रायपुर. छत्तीसगढ़ में आय और जाति प्रमाण पत्र बनवाने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. नगर निगम के तत्वाधान में भी यह प्रावधान शुरू कर दिया गया है. इसके लिए महापौर एजाज ढेबर ने सीएम भूपेश बघेल का आभार जताया है. ढेबर ने कहा, छत्तीसगढ़ के शहरी इलाकों में जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब निगम के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे. जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया को सरल किया गया है. प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब नगर निगम के अंतर्गत जोन ऑफिस में आवेदन जमा कर सकते हैं.

महापौर ढेबर ने निगम मुख्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित कर कहा, रायपुर नगर निगम की बैठक में सभी जोन ऑफिस में आय, जाति प्रमाणपत्र बनवाने का निर्णय लिया गया है. 1950 के बाद जिनका जाति प्रमाण पत्र का दस्तावेज नहीं है, उनका पंचनामा कर जाति प्रमाण पत्र बनाया जाएगा. इसके लिए रायपुर नगर निगम के सभी जोन में जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू की गई है.

महापौर ने बताया कि नगर निगम रायपुर को 32 आवेदन मिले थे. इसमें से जांच के बाद 13 प्रमाण पत्र को आज हितग्राहियों को प्रदान किया गया. जाति प्रमाणपत्र में सरलीकरण होने के फैसले से महापौर ने खुशी जताते हुए सीएम भूपेश बघेल का आभार व्यक्त किया है. वहीं दूसरी ओर जाति प्रमाणपत्र पाकर हितग्राहियों के चेहरे पर खुशी झलक रही थी.