कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अब औषधीय  खेती पर विशेष ध्यान दे रही है। उद्यानिकी विभाग के अंतर्गत आने वाली औषधि की खेती जिलेवार किस तरह से की जा सकती है, इसको लेकर प्रदेश सरकार के उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का बयान सामने आया है। 

MP में सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, 28 अक्टूबर को खातों में आ जाएगी सैलरी, आदेश जारी 

मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का कहना है कि विभाग ने प्रदेश के अंदर कुछ जिले चयनित किए हैं जहां विभिन्न तरह की औषधि की खेती की जाएगी। इन जिलों का चयन वहां की भौगोलिक स्थिति,वातावरण और मिट्टी की गुणवत्ता के आधार पर किया गया है। किसानों को औषधि की खेती के लिए प्रोत्साहित भी किया जा रहा है। 

MP ByElection 2024: प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला ने विजयपुर सीट पर जीत का किया दावा, कहा- इस बार बड़ा परिवर्तन आएगा 

मंत्री का यह भी कहना है कि औषधि के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में भी मध्य प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रदेश के रतलाम के लहसुन को जीआई टैग भी मिल चुका है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस विभाग की लगातार समीक्षा भी कर रहे हैं, ताकि किसानों को नई योजना और टेक्नोलॉजी के साथ उत्पादन बढ़ाने का उद्देश्य पूरा किया जा सके।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m