हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयकर विभाग (INCOME TAX) ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर में टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी की है। आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई के दौरान अपनी कारों पर महाकाल लोक यात्रा के स्टीकर लगाकर छापे मार कार्रवाई करने पहुंची। कार्रवाई को लेकर किसी को शक ना हो इसका विशेष तौर पर आयकर विभाग ने इस बात का विशेष ध्यान रखा।
बता दें कि इसके पहले आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई असफल हो गई थी। कार्रवाई के दौरान आयकर से जुड़े दस्तावेज बरामद नहीं हुए थे।
Read More: Big Breaking: इंदौर में INCOME TAX की बड़ी कार्रवाई, टीनू संघवी समेत अन्य बिल्डरों के ठिकानों पर छापेमारी
आज आयकर विभाग की टीम ने 11 जगह से लैपटॉप, हार्डडिस्क, आईटी रिटर्न्स की फाइलें और कई दस्तावेज जब्त किए है। विभाग ने सुबह आठ बजे से शहर के तमाम ठिकानों पर कार्रवाई शुरू की। टीनू संघवी का जवाहर मार्ग पर संघवी कंस्ट्रक्शन का आफिस है। टीनू संघवी के अलावा सुमित मंत्री और एचडी वायर्स के ठिकानों पर भी आईटी विभाग का छापा पड़ा। इसके अलावा रजत ज्वैलर्स पर भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी है। आयकर विभाग ने टीनू संघवी, शुभ लाभ मंत्री ग्रुप, एसडी वायर, दिलीप जैन और तीन चार्टर्ड अकाउंट के यहां छापेमारी कार्रवाई की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus