शिखिल ब्यौहार,भोपाल। चुनावी माहौल में त्योहारों का सीजन और विधानसभा चुनाव को लेकर आयकर विभाग सक्रिय हो गया है। दीपावली पर दीए जानें वाले गिफ्टों पर अब आयकर विभाग की नजर होगी। इसके लिए सभी जिलों में विभाग के अफसर की विशेष तैनाती की गई है।

MP में बीजेपी प्रत्याशी के भाई व भाजपा नेता पर FIR: कन्या पूजन के बाद बांटे थे पैसे, विधायक बोले- मैं डरने वाला नहीं हूं

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में लगी आचार संहिता के चलते पुलिस की नजर चप्पे चप्पे पर है। इसी बीच दीपावली का त्योहार आने वाला है, ऐसे में आयकर विभाग की नजर गिफ्टों पर होगी। इसके साथ ही बैंक खाता और नगदी के लेन देन पर नजर रखी जाएगी। इसके लिए सभी जिलों में विभाग के अफसर की विशेष तैनाती की गई है।

MP की 5 सीटों पर होगा बदलाव! 28 अक्टूबर को दिल्ली में होगी बैठक, प्रत्याशियों के नाम बदलने की घोषणा कर सकती है कांग्रेस

वहीं राजनीतिक दल समेत नेताओं और प्रत्याशियों द्वारा बांटे जाने वाले उपहारों पर नजर रहेगी। त्योहारों को देखते हुए गिफ्ट और अन्य लेन देन को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसके लिए आय विभाग ने कंट्रोल रूम का नंबर 18002337826 और 9406718767 जारी किया किया है। इसके जरिए आम आदमी भी सूचना दे सकती है। वहीं जानकारी पहुंचाने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus