मुंबई. फिल्म स्टार शाहरुख खान इस बार इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के लपेटे में आ गए हैं. किंग खान नाम से मशहूर इस सुपरस्टार के अलीबाग में बने फार्म हाउस को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अटैच कर लिया है.
शाहरुख को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पिछले साल दिसंबर से लगातार इस फार्म हाउस के बारे में जानकारी पाने के लिए नोटिस भेज रहा था. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को खबर लगी थी कि शाहरुख खान ने खेती के नाम पर जमीन अलीबाग में खरीदी और उस जमीन पर खेती न करके उन्होंने बकायदा अलीशान फार्म हाउस बना लिया. करीब 20 हजार स्क्वायर मीटर में बने इस फार्म हाउस में स्विमिंग पूल, हैलीपैड, पार्टी एरिया और दूसरी शानो शौकत की सुविधाएं हैं.
इनकम टैक्स विभाग ने पिछले साल ही शाहरुख को इस फार्म हाउस से जुड़ी जानकारी लेने के लिए चिट्ठी लिखी थी. कोई जवाब न मिलने पर विभाग ने इसे अटैच करने की भी बात कही थी लेकिन शाहरूख को शायद भरोसा था कि उनके स्टारडम के आगे कोई कुछ नहीं बोलेगा या फिर इनकम टैक्स विभाग के अधिकारी भी उनके फैन होंगे और उन्हें बख्श देंगे लेकिन इनकम टैक्स विभाग ने उनके इस फार्म हाउस को अटैच कर लिया.
खास बात ये है कि शाहरुख का ये फार्म हाउस कई करोड़ों की कीमत का है.
इनकम टैक्स विभाग की बार-बार भेजी गई नोटिसों का जवाब न देने और बेनामी संपत्तियों के खिलाफ इनकम टैक्स द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत इस कार्रवाई को भी अंजाम दिया गया है. इस बारे में शाहरुख ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. देखना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट शाहरुख के खिलाफ और भी कड़ा रुख अख्तियार करता है या फिर यहीं पर उन्हें छोड़ देता है. वैसे शाहरुख के चाहने वालों के लिए ये बुरी खबर हो सकती है.