Drive Against Fake Registrations Under GST: जीएसटी चोरी रोकने के लिए वित्त मंत्रालय ने जीएसटी विभाग को सख्त निर्देश दिए हैं. इसके तहत आज से पूरे देश में दो महीने से जांच अभियान (जीएसटी के तहत फर्जी पंजीकरण के खिलाफ अभियान) शुरू हो रहा है. जीएसटी चोरों को पकड़ने के लिए जीएसटी विभाग के अधिकारी दुकानों और प्रतिष्ठानों में जाकर दस्तावेजों की जांच करेंगे. इसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

हाल ही में, जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 24 बड़े आयातकों द्वारा 11,000 करोड़ रुपये की कथित आईजीएसटी चोरी का पता लगाया है. रिपोर्ट में बताया गया कि 24 मामलों में 11 हजार करोड़ रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है. टैक्स चोरी में लिप्त पाई गई सात इकाइयों को नोटिस भेजा गया है. टैक्स चोरी के मामलों की रोकथाम के लिए कल से दो माह का जांच अभियान शुरू हो रहा है.

अभियान में पकड़े जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी
केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) 16 मई से दो महीने के लिए बड़े पैमाने पर चेकिंग अभियान (फर्जी GST पंजीकरण) शुरू कर रहा है. इस अभियान का उद्देश्य फर्जी चालान, फर्जी जीएसटी पंजीकरण और गलत इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करने वालों का पता लगाना है. संदिग्ध जीएसटी खातों और फर्जी बिल जारी करने वाली संस्थाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अप्रैल 2023 में जीएसटी संग्रह रिकॉर्ड
वित्त मंत्रालय ने 2 मई को अप्रैल 2023 में जीएसटी राजस्व संग्रह के आंकड़े जारी करते हुए कहा कि अप्रैल महीने में सकल जीएसटी राजस्व 1,87,035 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जो अब तक का सर्वाधिक है. पिछले अप्रैल 2022 में सबसे ज्यादा कलेक्शन 1,67,540 लाख करोड़ रुपए हुआ था. जो इस बार 19,495 करोड़ रुपए ज्यादा दर्ज की गई है. जबकि मार्च 2023 में जीएसटी कलेक्शन 1.6 लाख करोड़ रुपए था.