लखनऊ. बुधवार सुबह आयकर विभाग की जांच इकाई ने लखनऊ और कानपुर में चार ठिकानों पर छापेमारी करके जांच शुरू की है. इनमें लखनऊ के एक और कानपुर के तीन ठिकानें शामिल हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के कैसरबाग थाना क्षेत्र के लालकुआं स्थित आवास पर छापा मारा गया है.
आयकर विभाग ने बुधवार को लखनऊ में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी (आरकेएसपी) के अध्यक्ष गोपाल राय के आवासीय परिसरों पर छापेमारी की. उनके हुसैनगंज स्थित आवास पर छापेमारी पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों (आरयूपीपी) और उनके कथित संदिग्ध फंडिंग के खिलाफ कर चोरी की जांच का हिस्सा है. गोपाल राय पहले सपा नेता शिवपाल यादव के करीबी थे, लेकिन अब भाजपा नेताओं के साथ नजर आते हैं. गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा और कुछ अन्य राज्यों में आयकर टीमें छापेमारी कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – CBI ने हिन्दुस्तान कॉपर के 2 पूर्व सीएमडी समेत 5 पर दर्ज किया केस, दो दिन पहले ठिकानों पर मारा था छापा…
बता दें कि गोपाल राय लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से भी जुड़े रहे हैं. जबकि कानपुर में सपा नेता के तीन ठिकाने जांच के दायरे में हैं. यहां पर सुबह 8.00 बजे से तीन टीमें जांच कर रही हैं. सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों आयकर विभाग के पड़े छापे के दौरान पार्टी फंड में करोड़ों रुपए के चंदे के लेन-देन के साक्ष्य मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही है. वहीं अपना देश पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल माबूद इदरीसी के घर बुधवार की दोपहर आयकर टीम ने छापा मार दिया. आयकर विभाग की टीम लखनऊ से सीधे कोतवाली पहुंची.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक