रणधीर परमार, छतरपुर। Chhatarpur IT Raid: मध्य प्रदेश के छतरपुर में इनकम टैक्स ने पूर्व कांग्रेस विधायक की कंपनी पर छापामार कार्रवाई की है। आलोक चतुर्वेदी उर्फ पज्जन की कंपनी ‘खजुराहो मिनरल्स’ पर टीम ने बाराती बनकर दबिश दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से शहर में हड़कंप मच गया।
आयकर अधिकारी ढढारी स्थित मुख्य फैक्ट्री और रामनपुरा रोड़ गिट्टी फैक्ट्री से कंपनी से जुड़ी कई खदानों पर एक साथ पहुंचे। 50 से ज्यादा गाड़ियों में शादी का स्टीकर लगाकर अफसर पहुंचे और फैक्ट्री को घेरकर दस्तावेजों की पड़ताल शुरू की। खनन स्थलों पर कर्मचारियों और स्टाफ से पूछताछ भी की जा रही है।
बता दें कि खजुराहो मिनरल्स खनन क्षेत्र की एक बड़ी कंपनी मानी जाती है। यही कारण है कि विभाग की कई टीमें अलग-अलग जगहों पर तैनात कर कार्रवाई की जा रही है। इनकम टैक्स ने किस शिकायत या इनपुट पर छापा मारा है, फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है।
आयकर विभाग की टीमें अभी भी जांच में जुटी हुई हैं। कार्रवाई पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से आधिकारिक बयान जारी होने की संभावना है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व विधायक ने ऋषिकेश में अपनी बेटी की यूपी के कानपुर से बीजेपी सांसद के बेटे के साथ शाही शादी की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



