रायपुर। कालेधन कुबेरों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में आयकर की कार्रवाई लगातार जारी है। 1 सप्ताह के भीतर आईटी ने तीन बड़े कारोबारियों के यहां दबिश दी। मंगलवार को सिंघानिया ग्रुप के साथ ही आयकर विभाग की टीम ने बेबीलॉन ग्रुप में भी दबिश दी।

करीब दर्जन भर से ज्यादा अधिकारियों की टीम ने ग्रुप के बेबीलॉन इन और बेबीलॉन इंटरनेशनल सहित सभी ठिकानों पर छापामार कारवाई की। आईटी की टीम कार्यालयों के सभी दस्तावेजों को खंगाला, इसके बाद ग्रुप के सभी बैंक लाकरों को भी खोला जाएगा। आईटी की इस कारवाई से यह माना जा रहा है कि एक बड़े कर चोरी का खुलासा हो सकता है।

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के बड़े रियल इस्टेट कारोबारी सिंघानिया बिल्डकान में आईटी की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। बताया जा रहा है कि सिंघानिया बिल्डकान के हर्षित प्लाजा स्थित मुख्यालय समेत दूसरे कई ठिकानों पर कार्य़वाही की है। बड़ी तादात में दस्तावेज जब्त किए जाने की खबर है। दस्तावेजों की पड़ताल के बाद बड़े पैमाने पर कर चोरी का खुलासा होने की संभावना है। सिंघानिया बिल्डकान में आईटी का ये दूसरा छापा है।

हफ्ते भर पहले ही इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सत्ता के बेहद करीबी माने जाने वाले शराब कारोबारी बलदेव सिंह भाटिया के रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग समेत देशभर के एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा था। छापे में सौ करोड़ रूपए की टैक्स चोरी का मामला फूटा। आईटी के अधिकारी बताते हैं कि भाटिया ने सात करोड़ रूपए सरेंडर किए जाने की पेशकश भी की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।