अलीगढ़. जूस विक्रेता के बाद अब आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्प्रिंग कारीगर योगेश शर्मा को IT ने 11 करोड़ का नोटिस भेजा है. योगेश मजदूरी कर ताले की स्प्रिंग बनाने का काम करता है. वहीं उसकी पत्नी 2 साल से गंभीर बीमारी से ग्रसित है. घर की हालत खराब है. नोटिस मिलने के बाद दो दिन से घर में खाना तक नहीं बना है. पीड़ित नौरंगाबाद नौ देवी मंदिर के सामने रहता है. कुछ महीने पहले भी IT ने 10 लाख का नोटिस भेजा था.

बता दें इसी तरह बीते 19 मार्च को 7.79 करोड़ रुपये का नोटिस एक जूस विक्रेता को जारी हुआ था. ये नोटिस पीड़ित जूस विक्रेता रईस, सराय रहमान का को मिला था. जो कि जूस बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता है. ऐसे नोटिस के बाद परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस से दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. साथ ही एसपी से भी मामले की शिकायत की थी.

इसे भी पढ़ें : ये भी परेशान हैं… चढ़ता हुआ पारा बढ़ा रहा बेचैनी, इंसान ही नहीं जानवर भी हलाकान, नहर में कूल होता हुआ नजर आया टाइगर

पंजाब में यूज की गई है आईडी

रईस का आरोप था उसकी आईडी का पंजाब में कहीं इस्तेमाल हो रहा है. जिसकी वजह से उझे आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. उसे नहीं पता है कि आईडी पंजाब में किसने और कैसे इस्तेमाल की गई है. रईस ने जब विभाग से जानकारी मांगी तो बताया गया कि उसकी आईडी पंजाब में चुनाव के दौरान इस्तेमाल की गई है. कोई चार लोग फर्म चलते हैं, जिन्होंने आईडी यूज की है. फिलहाल पीड़ित ने इस मामेल में न्याय की मांग की है.