मथुरा. प्रदेश में इन दिनों लोगों को इनकम टैक्स का नोटिस लगातार आ रहा है. बीते 10 से 12 दिनों के भीतर 4-5 केस ऐसे आ गए हैं, जिसमें एक सीमित आय वाले परिवार को करोड़ों रुपये का नोटिस भेजा जा रहा है. ऐसा ही एक मामला मथुरा से सामने आया है. जिसमें एक किसान को आयकर विभाग ने 30 करोड़ का नोटिस भेज दिया है.

30 करोड़ का नोटिस देखकर किसान के होश उड़ गए हैं. किसान ने अपने परिचित से नोटिस की जांच कराई. PAN कार्ड से फर्जी GST नंबर और फर्म की धोखाधड़ी की बात निकलकर आई. जिसके बाद एसपी सिटी ने मामले को संज्ञान में लिया है. अब इसमें जल्द ही जांच शुरू होगी.

इसे भी पढ़ें : सुहागरात मनाने के मूड में अंदर गया पति, लेकिन पत्नी ने उड़ा दिए होश, ऐसी बात कही कि ससुरालियों से शिकायत करने पहुंच गया शख्स

संविदा कर्मचारी को 34 करोड़ का नोटिस

इससे पहले 1 अप्रैल को अलीगढ़ में एक संविदा कर्मचारी को आईटी विभाग ने 34 करोड़ का नोटिस भेजा था. जिसको आईटी विभाग ने नोटिस भेजा है वह भारतीय स्टेट बैंक खैर में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी है. नोटिस देखते ही उसके और उसके परिजनों के होश उड़ गए थे. अब पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.

स्प्रिंग कारीगर को 11 करोड़ का नोटिस

अलीगढ़ में ही 31 मार्च को आर्थिक तंगी से जूझ रहे स्प्रिंग कारीगर योगेश शर्मा को IT ने 11 करोड़ का नोटिस भेजा था. योगेश मजदूरी कर ताले की स्प्रिंग बनाने का काम करता है. वहीं उसकी पत्नी 2 साल से गंभीर बीमारी से ग्रसित है. घर की हालत खराब है. नोटिस मिलने के बाद दो दिन से घर में खाना तक नहीं बना है. पीड़ित नौरंगाबाद नौ देवी मंदिर के सामने रहता है. कुछ महीने पहले भी IT ने 10 लाख का नोटिस भेजा था.

इसे भी पढ़ें : किसान विरोधी है BJP! योगी सरकार की ‘तानाशाही’, मोदी की रैली के लिए खड़ी फसल पर चलवा दी JCB, भाजपा राज में अन्नदाताओं के साथ ये कैसा अन्याय?

जूस विक्रेता को 7.79 करोड़ का नोटिस

इसी तरह अलीगढ़ में ही 26 मार्च को आयकर विभाग की ओर से एक जूस विक्रेता को 7 करोड़ 79 लाख का नोटिस भेज दिया गया था. इतना ही ने विभाग ने जल्द ये रकम भरने की मांगी की थी. पीड़ित जूस विक्रेता रईस, सराय रहमान का रहने वाला है. जो कि जूस बेचकर परिवार का पालन-पोषण करता है. ऐसे नोटिस के बाद परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई थी. जिसके बाद पीड़ित ने मामले में मुकदमा दर्ज कराकर पुलिस से दोषियों के खिलाफ शख्त कार्रवाई करने की मांग की थी. साथ ही एसपी से भी मामले की शिकायत की थी.

पंजाब में यूज की गई है आईडी

रईस का आरोप उसकी आईडी का पंजाब में कहीं इस्तेमाल हो रहा है. जिसकी वजह से उझे आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है. उसे नहीं पता है कि आईडी पंजाब में किसने और कैसे इस्तेमाल की गई है. रईस ने जब विभाग से जानकारी मांगी तो बताया गया कि उसकी आईडी पंजाब में चुनाव के दौरान इस्तेमाल की गई है. कोई चार लोग फर्म चलते हैं, जिन्होंने आईडी यूज की है. फिलहाल पीड़ित ने इस मामेल में न्याय की मांग की है.