भीलवाड़ा। इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार दोपहर शहर के प्रसिद्ध रत्नाकर ग्रुप के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. अधिकारियों की टीमें गांधीनगर स्थित मुख्य कार्यालय और पांसल रोड पर स्थित फैक्ट्री में पहुंचीं, जहां दस्तावेजों और डिजिटल डिवाइसेज की गहन जांच की जा रही है.

सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं की शिकायतों के आधार पर की गई है. आयकर विभाग की टीम ने ग्रुप से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक डेटा की जांच शुरू की है, ताकि टैक्स चोरी से संबंधित प्रमाण जुटाए जा सकें.
पहले भी लग चुकी है ₹20 करोड़ की पेनल्टी
इससे पहले DGGI (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस) ने रत्नाकर ग्रुप पर टैक्स गड़बड़ी के मामले में करीब ₹20 करोड़ का जुर्माना लगाया था. अब आयकर विभाग को भी टैक्स चोरी से संबंधित नई जानकारी मिलने के बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है.
100 करोड़ से अधिक का कारोबार
रत्नाकर सरिया के डायरेक्टर शंकर लाल जाट हैं, जबकि उनके भाई डालचंद जाट और बेटे राजेंद्र चौधरी भी इस कारोबार में साझेदार हैं. बताया जा रहा है कि कंपनी का सालाना टर्नओवर ₹100 करोड़ से अधिक का है.
छापेमारी जारी, विभाग ने दी प्रतिक्रिया से इनकार
बुधवार देर शाम तक आईटी टीम फैक्ट्री और ऑफिस में जांच में जुटी रही. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि कार्रवाई पूरी होने के बाद ही विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

