Income Tax News: आयकर विभाग की ओर से कहा गया कि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ लोगों ने आईटीआर (ITR) जमा किया है. इसमें पहली बार टैक्स जमा करने वालों की संख्या 53.67 लाख थी. आयकर विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 31 जुलाई तक 6.77 करोड़ लोगों ने वित्त वर्ष 2022-23 और असेसमेंट ईयर 2023-24 के लिए अपना आईटीआर भरा है. यह पिछले साल दाखिल आईटीआर से 16.1 फीसदी ज्यादा है. पिछले साल वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 5.83 करोड़ ITR जमा किए गए थे.

एक दिन में 60 लाख से ज्यादा ITR जमा
सबसे ज्यादा आईटीआर 31 जुलाई 2023 को दाखिल किए गए. इस दौरान इनकम टैक्स पोर्टल पर करीब 64.33 लाख आईटीआर दाखिल किए गए. विभाग की ओर से बताया गया कि 31 जुलाई तक पहले इनकम टैक्स जमा करने वालों की संख्या 53.67 लाख थी, जिससे पता चलता है कि देश का टैक्स बेस बढ़ रहा है.

इनकम टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख
इनकम टैक्स जमा करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई थी. जिन लोगों को अपने अकाउंट का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है. उन्हें इस तारीख तक अपना रिटर्न जमा करना होगा.

देना होगा जुर्माना
जो 31 जुलाई के बाद आईटीआर जमा करेंगे. उन्हें अपनी आय के अनुसार जुर्माना भरना होगा. 5 लाख रुपये से अधिक कमाने वालों के लिए यह 5,000 रुपये तक और 5 लाख रुपये से कम कमाने वालों के लिए 1,000 रुपये तक हो सकता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें