Income Tax News: भारतीय क्रिकेट को बढ़ावा देने वाली बीसीसीआई भारत सरकार को भी मालामाल कर रही है. बीसीसीआई ने पिछले वित्तीय वर्ष 2021-22 में जमकर पैसा कमाया और रिकॉर्ड 1159 करोड़ रुपये का टैक्स चुकाया. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने राज्यसभा में यह जानकारी दी है, जो एक साल पहले की तुलना में 37 फीसदी ज्यादा है.

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने दी जानकारी

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने मंगलवार को राज्यसभा में एक लिखित जवाब में बीसीसीआई द्वारा चुकाए गए आयकर और दाखिल किए गए आयकर रिटर्न के आधार पर पिछले 5 वर्षों के लिए बीसीसीआई की आय और व्यय का विवरण भी दिया है.

मंत्री पंकज चौधरी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, साल 2020 की शुरुआत में कोरोना के कारण क्रिकेट के मैदान सूने थे. खिलाड़ी बायोबबल में थे. इससे क्रिकेट संस्थाओं का खर्च बढ़ गया. हालांकि, अब बीसीसीआई के लिए कोई दिक्कत नहीं है.

  • 2017 से 2021 तक बीसीसीआई की कमाई और खर्च का ब्यौरा
  • 2017-18 में 2916.67 करोड़ की कमाई. 2105.50 करोड़ खर्च हुए.
  • 2018-19 में 7181.61 करोड़ रुपये की कमाई हुई जबकि 4652.35 करोड़ रुपये खर्च हुए.
  • 2019-20 में कमाए 4972.43 करोड़ रुपए, खर्च किए 2268.76 करोड़ रुपए.
  • 2020-21 में 4,735 करोड़ रुपये की कमाई. 3,080 करोड़ रुपये खर्च हुए.
  • 2021-22 में 7,606 करोड़ रुपये का राजस्व कमाया, जबकि खर्च 3,064 करोड़ रुपये रहा.

बीसीसीआई ने कब और कितना टैक्स चुकाया

2017-18 में 596.63 करोड़
2018-19 में 815.08 करोड़ रुपये
2019-20- 882.29 करोड़ रुपये
2020-21- 844.92 करोड़ रुपये
2021-22 में 1,159 करोड़ रुपये

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus