रायपुर। उरला और सिलतरा की कई फैक्ट्रियों पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. आयकर विभाग की ये कार्रवाई कल से चल रही है. यहां करीब दो दर्जन से ज़्यादा आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेज़ों की जांच कर रहे हैं. इसके अलावा एक दर्जन से ज़्यादा फर्म और कंपनियां आयकर विभाग के राडार पर है. आयकर विभाग को शक है कि इन्होंने बड़ी कर चोरी की है.

गौतलब है कि राज्य में बड़े व्यावासियों पर लगातार आयकर विभाग द्वारा दबिश दी जा रही है. इससे पहले जब शराब व्यावसाई पप्पू भाटिया के यहां छापेमारी की गई तो पूरे राज्य में हड़कंप मच गया. इसके बाद बेबीलोन ग्रुप और सिंघानिया बिल्डकॉन जैसी बड़ी मछलियों पर आयकर विभाग की कार्रवाई की गई.