•   सुबह आठ बजे एक साथ हुई छापेमारी

रायपुर. इनकम टैक्स की छह टीमों ने गुरुवार सुबह छह बड़े हॉस्पिटल्स और कई डॉक्टर्स के आवासों पर एक साथ छापेमारी की है.  इनमें लखनऊ, मुरादाबाद, हापुड़, नोएडा, मेरठ के नामी हॉस्पिटल शामिल हैं. टीम यहां दस्तावेजों को खंगाल रही है। सूत्रों का कहना है कि इन हॉस्पिटल ने करोड़ों रुपए कमाए, लेकिन टैक्स भुगतान नहीं किया है.

एक साथ पूरे प्रदेश में छापेमारी

इनकम टैक्स की टीम ने सुबह करीब आठ बजे एक साथ एसपीएम हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर कानपुर, सिप्स हॉस्पिटल लखनऊ, चरक हॉस्पिटल लखनऊ, मुरादाबाद में डॉ प्रेम कुमार खन्ना, जेपीएमसी हॉस्पिटल एंड पैथ लैब, मेरठ के न्यूरो फिजिशियन डॉ. भूपेंद्र चौधरी, नोएडा के डॉक्टर राजीव मोतियानी, डॉ गुलाब गुप्ता और नियो हॉस्पिटल, हापुड़ के डॉ. अंकित शर्मा और जीएस मेडिकल कालेज एंड हॉस्पिटल पर छापा मारा है. टीम इन जगहों पर बेनामी संपत्ति, टैक्स भुगतान, सालाना कमाई से जुड़े दस्तावेजों को खंगाल रही है.