प्रभाकर सिंह, कटनी। मध्य प्रदेश में बुधवार को आयकर विभाग ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर रहा है। कटनी में भाजपा नेता के घर बड़ी संख्या में टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि GST चोरी के शक में यह कार्रवाई हुई है। इससे पहले जबलपुर में आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई की, जहां अधिकारी स्वच्छता अभियान का स्टीकर लगाकर पहुंचे थे। यही तरीका कटनी में भी अपनाया गया।

खनन कारोबारी के ठिकानों पर IT का छापा, 20 गाड़ियों में स्वच्छता अभियान का स्टीकर लगाकर पहुंची टीम, मचा हड़कंप

दरअसल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्कर्मा के जालपा वार्ड स्थित मकान में टीम ने दबिश दी है। वह बॉक्साइट के व्यापारी भी हैं। आय से अधिक संपत्ति और GST चोरी की शिकायत पर यह पूरी कार्रवाई की जा रही है। जांच में कटनी, जबलपुर, सतना और रीवा की टीम शामिल है जो दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H