दिल्ली. मशहूर फिल्म बाहुबली को लोग कैसे भूले होंगे. फिल्म जितनी सफल थी. उसपर सोशल मीडिया पर उससे ज्यादा तो मीम्स और जोक बन गए. अब बाहुबली से जुड़ी एक अनोखी खबर है.
बाहुबली में भल्लालदेव का किरदार निभाने वाले साउथ के मशहूर एक्टर राणा डग्गूबाती के पिता और तेलूगु फिल्मों के जाने माने निर्माता सुरेश डग्गूबाती के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है. ये छापे उनके हैदराबाद स्थित घर, प्रोडक्शन हाउस और अन्य स्थानों पर पड़े हैं.
इनकम टैक्स विभाग ने टैक्स चोरी की जानकारी होने के बाद पूरा दिन छापेमारी की कार्रवाई जारी रखी. विभाग को आशंका है कि सुरेश बाबू के प्रोडक्शन हाउस रामानायडू स्टूडियो ने टैक्स की चोरी की है. जिसके चलते ये कार्रवाई की गई.