भुवनेश्वर : आयकर विभाग Income Tax ने गुरुवार सुबह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री स्वर्गीय नव किशोर दास के घर पर छापेमारी की। उनकी 19 संपत्तियों पर एक साथ छापेमारी की गई। आयकर विभाग ने आयकर चोरी के आरोप में सुबह 5 बजे छापेमारी की।
रिपोर्ट के अनुसार, छापेमारी आज सुबह 5 बजे शुरू हुई और संबलपुर, झारसुगुड़ा, सुंदरगढ़ और दिल्ली समेत 19 स्थानों पर एक साथ की जा रही है। छापेमारी पूर्व मंत्री के व्यापारिक लेन-देन और वित्तीय लेन-देन पर केंद्रित है। दीपाली दास और विशाल दास समेत उनके परिवार के सदस्यों की भी जांच की जा रही है।
आयकर अधिकारियों ने आयकर का भुगतान न करने के आरोप में उनके घर पर छापा मारा है। कुछ दिन पहले उनके भाई के घर पर भी आयकर विभाग की छापेमारी हुई थी। जब छापेमारी शुरू हुई तो दीपाली दास पुरी से लौट रही थीं, जबकि विशाल दास फिलहाल दिल्ली में हैं।

आयकर टीम परिवहन और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही है। यह घटनाक्रम पूर्व मंत्री के व्यवसायों से जुड़ी कथित कर चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के हिस्से के रूप में सामने आया है।
120 आयकर अधिकारियों, 40 सीआरपीएफ कर्मियों और एक वैज्ञानिक टीम सहित अधिकारियों की एक बड़ी टीम द्वारा छापेमारी की जा रही है, जिन्हें विभिन्न स्थलों पर तैनात 60 वाहनों द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है।
- PM मोदी ने किसानों के लिए 41 हजार करोड़ रूपए से अधिक की 2 नई योजनाओं का किया शुभारंभ, CM साय बोले- प्रदेश में खेती-किसानी की बदलेगी तस्वीर
- गनियारी डबल मर्डर का खुलासा : 18 माह बाद पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी, प्रेमी ने साथियों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- सपनों को मिलेगी उड़ानः CM धामी ने 840 राजकीय विद्यालयों में वर्चुअल और स्मार्ट कक्षाओं के स्टूडियो का शुभारंभ, कहा- इसके माध्यम से बच्चे…
- देवउठनी एकादशी 2025: चातुर्मास के समापन के बाद फिर शुरू होंगे विवाह और मांगलिक संस्कार
- कोरोना योद्धाओं का सम्मान : माफी मांगते हुए सीएम रेखा ने 11 परिवारों को दिए 1 करोड़ के चेक, पूर्व CM केजरीवाल पर साधा निशाना