रायपुर. राजधानी के एक बड़े कपड़ा व्यापारी के दुकान, अनुपम नगर स्थित घर और कार्यालय में आयकर विभाग ने छापा मारकर 20 लाख का कैश सीज किया है, वहीं 11 बुलियन और 5 करोड़ रुपए अनएकाउंटेड कैश भी मिला है.
जानकारी के अनुसार, पंडरी स्थित गारमेंट शॉप सिटी कलेक्शन में सोमवार से आयकर विभाग की टीम पहुंचकर दस्तावेजों को खंगालने में जुटी थी. मौके पर भारी मात्रा में लूज पेपर मिलने की सूचना है, जिसकी पड़ताल की जा रही है. गारमेंट शॉप के संचालक ललित जैन बताए गए हैं. छापे केदौरान कपड़ा व्यापारी के अपने कर्मचारियों के नाम से नोटबंदी के समय पुराने नोट खपाए थे. वहीं एक गुप्त पैनड्राइव भी बरामद किया गया है, जिसमें 6 साल का हिसाब होने की आशंका है, इससे और बड़ा खुलासा हो सकता है. आयकर विभाग की इस कार्रवाई में 50 आयकर अफसरों के साथ ही पुलिस कि 30 सदस्यीय टीम शामिल थी.