आशुतोष तिवारी, जगदलपुर. आयकर विभाग ने सोमवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए शहर के बड़े कारोबारियों के संस्थानों में छापामार कार्रवाई की है. विभाग की इस कार्रवाई से शहर के दूसरे व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है.

आयकर विभाग ने  सोमवार को सराफा व्यापारी मदन लाल पारख के महावीर ज्वेलर्स और जयेश संघाड़ी के महेन्द्रकांत ज्वेलर्स के अलावा मंडी व्यवसायी श्याम सोमानी के संस्थान पर दबिश दी. विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सुबह इन संस्थानों में दबिश देकर बही-खातों की जांच में जुट गए. दुकान की शटर को आधा खुला और सामने पुलिस कर्मियों की मौजूदगी देख अन्य व्यापारियों को तो कार्रवाई का अहसास तो हो गया था, लेकिन आने-जाने वाले राहगीरों के लिए यह कौतुहल का विषय बन गया.

वित्तीय वर्ष की समाप्ति का दिन करीब आने के साथ आयकर विभाग की सक्रियता बढ़ गई है. एक तरफ जहां जगदलपुर में सराफा दुकानों तो दूसरी ओर मुंगेली में कपड़ा व्यापारी सहित अन्य व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में दबिश दी है. इन संस्थानों से मिली जानकारी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.