Income Tax Raid: झारखंड में छापेमारी के बाद अब आयकर विभाग ने खुलासा किया है कि आरोपितों ने करीब 100 करोड़ की संपत्ति की जानकारी छिपाई है. आयकर विभाग की टीम आरोपितों के जब्त लाकर की जांच कर रही है. यह छापेमारी नेताओं के घर पर हुई थी. कांग्रेस विधायक अनुप सिंह और कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव समेत कई वैसे व्यवसायी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं, जिनके यहां 4 नवंबर को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की छापेमारी हुई थी. 4 नवंबर को हुई छापेमारी के दौरान 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति का ब्यौरा मिला है. इसके अलावा 2 करोड़ से ज्यादा अघोषित कैश जब्त किया गया है. साथ ही 16 बैंक लॉकर को भी कब्जे में लिया गया है.

 मालूम हो कि झारखंड में पिछले शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव तथा कोल्हान प्रमंडल में शाह ब्रदर्स ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी का नेतृत्व पटना के आयकर अधिकारी कर रहे थे. शाह ब्रदर्स का आयरन ओर के अलावा कई अन्य कारोबार है. उस दौरान मीडिया रिपोर्ट में बताया गया था कि आयकर टीम ने 70 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है. लेकिन अब आयकर की टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि 50 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हुई थी. छापेमारी के बाद कांग्रेस विधायक अनूप सिंह ने कहा था कि आयकर अधिकारियों ने उनके घर की दीवार तोड़ कर जांच की थी, लेकिन वहां से कुछ भी नहीं मिला. अनूप सिंह का कहना था कि भाजपा ने मुझे खरीदने की कोशिश की, जब वह नहीं बिके तो प्रतिशोध स्वरूप आयकर विभाग से छापेमारी कराई गई है.