आयकर विभाग ने पिछले दिनों की छापेमारी के बाद 200 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को यह जानकारी दी.
गत दो अगस्त को चेन्नई, मदुरै, कोयंबटूर और वेल्लूर में फिल्म व्यवसाय से जुड़े इन लोगों के 40 परिसरों पर छापेमारी की गई थी. आयकर विभाग ने छापेमारी में 26 करोड़ रुपये की अघोषित नकदी और तीन करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण जब्त करने का दावा किया है.
सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि अब तक के तलाशी अभियान में 200 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता चला है. कई दस्तावेज, डिजिटल उपकरण बरामद किए गए हैं जो बिना लेखाजोखा वाले नकद लेनदेन और निवेश से संबंधित हैं.
छत्तीसगढ़ में छापे की जानकारी नहीं आई सामने
वहीं पिछले दो दिनों से आयकर विभाग और ईडी की टीम ने छत्तीसगढ़ के कई बड़े कारोबारियों के यहां छापामार कार्रवाई की है. लेकिन यहां से टीम को क्या खामिया मिली इसकी आधिकारिक जानकारी विभाग की तरफ से जारी नहीं की गई है.