भोपाल। मध्यप्रदेश में आयकर विभाग के 150 अफसरों की टीम ने भोपाल में दो बिजनेस समूहों के 20 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की। आयकर अफसरों ने दबिश देने कोरोना वारियर्स के भेष में पहुंचे थे।

बताया जा रहा है कि आयकर अफसरों की टीम छापा मारने के लिए ऐसी गाड़ियों में पहुंची थी जिसमें लिखा था ‘मध्‍य प्रदेश सरकार, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की कोविड-19 टीम आपका स्‍वागत करती है।’ बताया जा रहा है कि छापामारी में बड़े पैमाने पर करोड़ों की चल अचल संपत्तियों से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं।

जिन ग्रुपों पर छापा मार कार्रवाई की गई है, उनमें से एक ग्रुप राघवेन्द्र सिंह तोमर का बताया जा रहा है। जो कि शिवराज सरकार में एक कैबिनटे मंत्री का करीबी बताया जा रहा है। कमलनाथ सरकार को गिराने में इसी मंत्री का अहम योगदान था।