पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा.  पुलिस एक और बड़ी सफलता मिली है. किरंदुल पुलिस ने चोलनार ब्लास्ट मामले में फिर से 5 जनमिलिशिया नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. ये चारों नक्सली बड़े नक्सलियों के इशारे पर घटनाओं को अंजाम देते थे. इस घटना के अलावा बड़े नक्सलियों के लिए रैकी करने जैसे कामों में भी लिप्त थे.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में देवा कुंजामी, कोसा, बावन कुंजामी, भीमा नेताम, बावन कर्मा शामिल है. ये नक्सली 4 साल से नक्सली संगठन जुड़कर पोस्टर, बैनर, नक्सलियों के लिए रैकी करने जैसे तमाम काम में शामिल थे. किरंदुल थाना क्षेत्र के सरपंच पारा पेरपा से इनकी गिरफ्तारी हुई है. चोलनार ब्लास्ट में मलंगीर दलम के बड़े नक्सलियों के इशारे पर ये नक्सली ब्लास्ट की वारदात में सक्रिय थे.

पुलिस पकड़े गए सभी नक्सलियों से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में और भी नक्सलियों के जुड़े होने का खुलासा हो सकता है. ऐसे में इन नक्सलियों की गिरफ्तारी से ये माना जा रहा है कि पुलिस को आगे भी इस ब्लास्ट के संबंध में कई और महत्वपूर्ण सुराग हाथ लग सकते हैं.

बता दें कि 18 मई को नक्सलियों ने एक आईडी ब्लास्ट किया था जिसमें 7 जवान शहीद हो गए थे. इसके पहले भी किरंदुल पुलिस 4 नक्सलियों को गिरफ्तार कर चुकी है.