शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने जूनियर डॉक्टरों के स्टायपेंड में बढ़ोतरी की है। प्रदेश के सुपर स्पेशलिस्ट, सीनियर रेसीडेंट, जूनियर रेसीडेंट, पीजी, डिप्लोमा के जूनियर डॉक्टरों का स्टायपेंड बढ़ाया गया है। मासिक स्टायपेंड में वृद्धि 1 अप्रैल 2024 से लागू मानी जाएगी। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।

इतना बढ़ा स्टायपेंड

आदेश के मुताबिक, डिप्लोमा/पीजी फर्स्ट ईयर का स्टायपेंड 2811 रुपए बढाया गया है। अब इन्हें 72633 से बढ़ाकर 75444 रुपए मिलेगा। डिप्लोमा/पीजी सेकेंड ईयर के लिए स्टायपेंड 2,897 बढ़ाया गया है। पहले यह 74,867 था जो अब 77,764 हो गया है। डिप्लोमा/पीजी थर्ड ईयर के लिए 2 हजार 984 रुपए बढ़ाया गया है। अब इन्हें 77,102 से बढ़कर 80,086 रुपए किया गया है।

ये भी पढ़ें: MP में बाघ के एक और शावक की मौत: ट्रेन हादसे में तीन शावक हुए थे घायल, एक की हालत गंभीर

सुपर स्पेशलिस्ट के लिए इतना बढ़ाया स्टायपेंड

सुपर स्पेशलिस्ट प्रथम वर्ष के लिए 77,102 रुपए से बढ़ाकर 80,086 किया गया है। दूसरे वर्ष के लिए 77,102 रुपए 80,086 बढ़ाया गया है। तीसरे वर्ष के लिए 77,102 रुपए 80,086 बढ़ाया गया है। वहीं इंटर्न के लिए 13,409 से 519 रुपए बढ़ाकर 13,928 रुपए कर दिया है। सीनियर रेसीडेंट के लिए 84,924 से बढ़ाकर 88,210 रुपए किया गया। जूनियर रेसीडेंट को 59,223 रुपए से बढ़ाकर 61,515 कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली हादसे के बाद MP में एक्शन: बेसमेंट में संचालित एयरटेल ऑफिस सील, कोचिंग सेंटरों में मचा हड़कंप, ताला लगाकर हुए फरार

कई दिनों से कर रहे थे मांग

गौरतलब है कि प्रदेश के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों के जूनियर डाक्टर कई दिन से स्टायपेंड को लेकर विरोध कर रहे थे। आज भी एमपी के कई जिलों में जूनियर डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर स्टायपेंड बढ़ाने की मांग की थी।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m