भोपाल। केंद्र की मोदी सरकार ने दीपावली से पहले किसानों को बड़ा गिफ्ट दिया है। सरकार ने 2025-26 के लिए रबी विपणन सत्र में छह फसलों की एमएसपी में बढ़ोतरी की है। इसे लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम नरेंद्र मोदी का आभार जताया हैं।

6 फसलों की MSP में बढ़ोतरी

जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने आने वाले 2025-26 के लिए रबी विपणन सत्र में 6 फसलों की MSP में इजाफा किया है। गेहूं के लिए एमएसपी में 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसे 2,275 रुपये से बढ़कर 2,425 रुपये किया गया है। जौ के लिए 130 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इसे 1850 रुपये से बढ़कर 1980 रुपये हो गई है।

ये भी पढ़ें: चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह: राज्यपाल ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित, ट्रांजिट विजिट पर खजुराहो पहुंचे

इसी तरह चना के लिए 210 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी हुई है। एमएसपी 5440 रुपये से बढ़कर 5650 रुपये की गई है। मसूर के लिए 275 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। MSP 6425 रुपये से बढ़कर 6700 रुपये हो गई है। सरसों के लिए 300 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। MSP 5650 रुपये से बढ़कर 5950 रुपये हो गई है। वहीं कुसुम की MSP 5800 रुपये से बढ़कर 5940 रुपये हो गई है।

किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध- केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हम किसानों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। हमने किसानों को लाभ पहुंचाने वाले कई फैसले लिए हैं। मुझे उम्मीद है कि हमारी सरकार ने किसानों के लिए जो किया है, उसे देखते हुए वे कोई फैसला लेंगे।

ये भी पढ़ें: PM मोदी के विकसित भारत 2047 को साकार करेगी खनन कॉन्क्लेव- CM डॉ मोहन यादव

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने PM मोदी का जताया आभार

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- किसानों की समृद्धि मोदी सरकार का संकल्प, पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2025-26 के लिए 6 रबी फसलों गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड और सरसों, कुसुम के न्यूनतम समर्थन मूल्य ( MSP) में वृद्धि का निर्णय लिया है। किसानों की आय बढ़े, वह सशक्त और समृद्ध बनें, इसके लिए केंद्र सरकार संकल्पित है। रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी के फैसले के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन!

शिवराज सिंह ने एक अन्य पोस्ट में लिखा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार किसान हितैषी है। पिछले 10 वर्षों से MSP में निरंतर वृद्धि इस बात का प्रमाण है कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने के लिए संकल्पित है। किसानों की आय बढ़े, उन्हें उत्पादन का उचित दाम मिले और कृषि तथा किसान का विकास हो, इसके लिए मोदी सरकार दिन-रात जुटी है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m