नासिर बेलिम, उज्जैन। श्री महाकाल मंदिर में रोज सुबह होने वाली भस्मार्ती को देखने के लिए भक्तों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है। महाकाल मंदिर प्रबंधन समिति ने सीटें बढ़ाने का फैसला लिया है। महाकाल के भक्तों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर प्रशासन ने सामान्य दर्शनार्थियों के लिए जनरल टिकिट काउन्टर पर 250 और मंदिर की वेबसाइट www.mahakaleshwar.nic.in पर शुल्क ऑनलाइन के माध्यम से होने वाली बुकिंग की सीटे 500 की है।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति (Shri Mahakaleshwar Temple Management Committee) के प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष और उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह (Ujjain Collector Ashish Singh) के निर्देश पर सुबह 4 बजे होने वाली भस्मार्ती में सामान्य दर्शनार्थी काउन्टर पर सीटें 150 से बढाकर 250 की गई है। साथ ही ऑनलाइन मंदिर की वेबसाइट के माध्यम से होने वाली बुकिंग की सीटें 350 से बढाकर 500 की गई है।
बता दें कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रात: होने वाली भस्मार्ती की बुकिंग दो माध्यम से की जाती है। भस्मार्ती के लिए मंदिर में प्रवेश 04 नम्बर गेट से रहेगा। भस्मार्ती के दौरान नंदीमंडपम व गर्भगृह में श्रद्धालुओं का प्रवेश वर्जित रहेगा व जल चढाने पर भी प्रतिबंधित रहेगा।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक