Gold Silver Price Update Today: अगर आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं या फिर सोने में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहतरीन मौका है. सर्राफा बाजार में पिछले तीन दिनों से कोई बदलाव नहीं देखा गया है. Bankbazaar.com के मुताबिक, जानिए सर्राफा बाजार में सोने और चांदी का नया रेट क्या है.

सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं

Bankbazaar.com के मुताबिक, अगर सोने की कीमत की बात करें तो मध्यप्रदेश के सर्राफा बाजार में पिछले तीन दिनों में सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी 22 कैरेट सोना जो 02, 03, 04 और 05 मार्च को 52,680 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका था, आज यानी 6 मार्च को इसी भाव पर बिकेगा. वहीं अगर 24 कैरेट सोने की बात करें तो जो सोना पिछले तीन दिनों से 55,310 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है, वह आज भी उसी भाव पर बिकेगा. यानी कुल मिलाकर सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया है.

चांदी की कीमत स्थिर

Bankbazaar.com के मुताबिक चांदी की बात करें तो चांदी की कीमत में पिछले तीन दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. यानी वह चांदी जो पिछले तीन दिनों से 70 हजार रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है. आज उसी भाव पर बिकेगा.

जानिए कैसे तय होती हैं सोने-चांदी की कीमतें

भारत में सोने और चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. कारोबारी दिन की आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन का बाजार मूल्य माना जाता है. इसमें कुछ अन्य शुल्कों के साथ अलग-अलग शहरों में रेट तय किया जाता है और फिर रिटेलर ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर

24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है और 22 कैरेट करीब 91 फीसदी शुद्ध होता है. 22 कैरेट सोने में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जस्ता मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है, जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण बहुत लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते.