घर का भोजन सभी पसंद करते हैं लेकिन हमेशा एक सामान स्वाद बोरियत लाने लगता हैं. ऐसे में भोजन का जायका बढाने के लिए इसे अलग फ्लेवर देने की जरूरत पड़ती हैं. घर पर ही कुछ टिप्स और ट्रिक्स की मदद से आप अपने साधारण से खाने को और भी मजेदार और स्वादिष्ट बना सकते हैं. आज हम आपके लिए यहां कुछ ऐसे आसान कुकिंग टिप्स लेकर आए है जो खाने के स्वाद को बढाने में आपकी मदद करेंगे. ये टिप्स आपके लिए बहुत मददगार साबित होंगे.
बारबेक्यू फ्लेवर
अगर आप घर पर खाना बनाते समय बारबेक्यू फ्लेवर लाना चाहते हैं तो जरूरी नही कि इसके लिए तंदूर की ही जरूरत पड़े. आप इसके लिए अपने नमक के साथ थोड़ा एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं. आप नमक को थोड़ा सा ड्राई रोस्ट करें इसके बाद खाने में प्रयोग करें. इसके अलावा आप बाज़ार से स्मोक्ड साल्ट खरीद सकते हैं. आप अगर टिक्का बना रहे हैं तो इसमें चारकोल की मदद से स्मोकी फ्लेवर ऐड करें. Read More – अब डायरेक्टर बनने वाली हैं Disha Patani, Youtube पर शेयर किया Video …
दाल में फ्लेवर
आप दाल को पकाने या भिगोने से पहले थोड़ा सा रोस्ट कर लें. इससे दाल का फ्लेवर बढ जाएगा. इसके अलावा आप दाल को उबालते समय ही हरी मिर्च, 2-3 कली लहसुन और थोड़ी सी हींग डाल दें. आप चाहे तो इसमें टमाटर भी डालकर उबाल सकते हैं. आप दाल बनने के बाद अच्छा छौंक दें. दाल के उपर हरा धनिया डालकर कुकर बंद कर दें.
हींग का फ्लेवर इस तरह बढाएं
जब भी आप किसी करी में हींग का प्रयोग करें तो इसे पहले गुनगुने पानी में दो मिनट के लिए छोड़ दें इसके बाद डिश में डालें. ऐसा करने से इसका फ्लेवर कई गुना बढ जाएगा. Read More – Aks फिल्म की शूटिंग के दौरान रखा फ्रेंच शेव, जानिए क्यों इसी स्टाइल में नजर आते हैं अमिताभ बच्चन …
करी पत्ते में बनाएं फिश
अगर मछली बनाने से पहले थोड़े से करी पत्ते को तेल में फ्राई करें और फिर उसे हटा लें. ऐसा करने से आपकी मछली में करी पत्ते का फ्लेवर आ जाए और साथ ही साथ वो पैन में नीचे चिपकेगा नहीं.
इटैलियन हर्ब का प्रयोग
आप अगर सुबह ब्रेकफास्ट में हेल्दी लेकिन स्वादिस्ट खाना चाहते हैं, तो चिकन ब्रेस्ट के क्यूब का इटैलियन हर्ब यानी ऑरिगैनो, पार्सले, बेसिल आदि के साथ मैरिनेट करें. इसका स्वाद और फ्लेवर काफी अच्छा बनेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक