रायपुर. प्रदेश की भाजपा सरकार की आलोचना करने की चक्कर में मामले में कांग्रेस फंस गई है. ट्विटर पर भाजपा शासनकाल में गायब हुई महिलाओं का मुद्दा उठाते हुए कांग्रेस ने भारत का गलत नक्शा पोस्ट कर दिया था. मामले में भाजपा नेताओं के पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
पाकिस्तान कांग्रेस कमेटी का दिया हैशटैग
डॉ. सिंह ने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस की नीति देश को जोड़ने में कम तोड़ने की ज्यादा रही है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस द्वारा कश्मीर को देश के मानचित्र से अलग कर पाकिस्तान की भेंट करना, उनके इसी सोच का परिणाम है. जनता इन जयचंदों को पहचान गई है, आगामी चुनाव में इनको करारा सबक मिल जाएगा. साथ ही पाकिस्तान कांग्रेस कमेटी का हैशटैक दिया है.
काँग्रेस की नीति देश को जोड़ने में कम तोड़ने में ज्यादा रही है। @INCChhattisgarh द्वारा कश्मीर को देश के मानचित्र से अलग कर पाकिस्तान को भेंट करना, उनके इसी सोच का परिणाम है। जनता इन जयचंदों को पहचान गई है, आगामी चुनाव में इनको करारा सबक भी मिल जाएगा। #PakistanCongressCommittee
— Dr Raman Singh (@drramansingh) October 14, 2018
क्या कांग्रेस ने पाकिस्तान से किया गठबंधन
वहीं मामले में थाने में भाजपा नेताओं के शिकायत दर्ज कराने के बाद छत्तीसगढ़ भाजपा ने कांग्रेस के ट्वीट डिलिट कर माफी मांगने के सवाल पर ट्विटर पर ही तंज कसते हुए लिखा है कि भारत का नक्शा तो सही वाला इस्तेमाल कर लेते? या फिर कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान से महागठबंधन करने का निर्णय कर लिया है? इसके साथ #PakistanCongressCommittee का इस्तेमाल किया है.
भारत का नक्शा तो सही वाला इस्तेमाल कर लेते? या फिर कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान से महागठबंधन करने का निर्णय कर लिया है? #PakistanCongressCommittee https://t.co/9o0j2dzI1i
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) October 14, 2018