चंद्रकांत देवांगन. दुर्ग। भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन की बैटरी नंबर 11 में हुए ब्लास्ट में अब तक 13 संयंत्र कर्मियों की मौत की खबर सामने आ रही है, हालांकि प्रशासन ने छह कर्मचारियों की मौत की पुष्टि की है. ब्लास्ट में एक दर्जन से ज्यादा संयंत्र कर्मियों बुरी तरह झुलस गए हैं, जिनका इलाज सेक्टर 9 अस्पताल में किया जा रहा है.

कोक ओवन में हुए भयानक विस्फोट में मौके पर ही छह संयंत्र कर्मियों लोगों की मौत हो गई. जैसे ही कोक ओवन में ब्लास्ट हुआ वहां काम कर रहे संयंत्र कर्मियों में चीख पुकार मच गया. आनन-फानन में लोग इधर-उधर भागने लगे. बताया जा रहा है कि कोव ओवन में गैस के रिसाव के बाद यह भीषण विस्फोट हुआ, जिसकी चपेट में वहां काम कर रहे तमाम संयंत्र कर्मी आ गए. जिस वक्त ये हादसा हुआ तब वहां बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे थे. यही कारण है कि मौत का आंकड़ा और बढ़ने की संभावना है.

हालांकि यह पहला मौका नहीं है, जब गैस के रिसाव के बाद हालात बिगड़े हो. इसके पहले भी भिलाई इस्पात संयंत्र में ऐसे हादसे हो चुके हैं. बावजूद इसके संयंत्र प्रबंधन हादसों से सबक लेता नजर नहीं आ रहा है. इससे पहले 2014 में प्लांट में गैस रिसाव के बाद छह संयंत्र कर्मियों की मौत हुई थी.

गैस पाईप लाइन जिससे हीटिंग प्रोसेस होता है उसी में ये हादसा हुआ है. अस्पताल प्रबंधन मुस्तैदी से काम कर रहा है. जहां हादसा हुआ है वहां बहुत ज्यादा धुंआ भरा हुआ है. पुलिस पूरी तरह अलर्ट है.

जीपी सिंह, आईजी, दुर्ग

देखे वीडियो-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=gmpgAmvTPwU[/embedyt]