कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में पत्नी से पीड़ित पतियों की तादाद बढ़ी रही है। ग्वालियर में पत्नी से प्रताड़ित होकर हर दूसरे दिन एक पति पुलिस के पास पहुंच रहा है। ग्वालियर में महीने भर में पत्नी द्वारा प्रताड़ित किए जाने के 15 मामले सामने आ चुके हैं। कुछ मामलों में तो पतियों की दुर्गति वाली शिकायतें आई है।
आप भी पढ़िए पत्नियों से किस हद तक जुल्मोसितम का शिकार हो रहे हैं पति..
केस- 01
मुरैना जिले के रिठौरा के पास एक गांव में रहने वाले प्लंबर संजय सिंह की शादी ढाई साल पहले ग्वालियर के महलगांव इलाके में रहने वाली पूजा से हुई थी। संजय मालनपुर की एक फैक्ट्री में काम करता था। संजय का कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही पूजा और उसमें विवाद होने लगा था। पूजा उसके माता-पिता का सम्मान नहीं करती और कामकाज में भी बहाने बाजी करती थी। एक दिन पूजा ने उसके माता-पिता को भला बुरा कहा तो संजय ने उसे डांट दिया। जिसके बाद बीबी मायके आ गई। जब संजय लेने गया तो उसके ससुराल वालों ने हमला बोल दिया। संजय का कहना है उसकी आंखों में मिर्च डाल दी गई। उसके बाद सास-ससुर, साले सहित पत्नी पूजा ने भी ईंट मारकर पिटाई की। पिटाई में घायल होने के बाद संजय यूनिवर्सिटी थाने पहुंचा, लेकिन यहां पुलिस ने अदम चेक काट कर उसे रवाना कर दिया। उसके बाद संजय ने एसपी ऑफिस पहुंचकर आला अधिकारी से शिकायत की।
केस- 02
ग्वालियर में ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक सतेंद्र सिंह ने SSP के सामने खुद को बीबी से बचाने की गुहार लगाई। सतेंद्र का आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके दोस्तों ने उसे जमकर पीटा। पत्नी और उसके दोस्तों ने पति के मुंह पर ईंट, पत्थर और घूसों से वार किए। सतेंद्र दो बेटों को लेकर बड़ागांव खुरैरी अपने गांव के मकान पर रहते हैं। जो मकान काशीपुरा में उन्होंने खरीदा था उसमें सतेन्द्र की पत्नी रहती है। दोनों के बीच विवाद का कारण सतेन्द्र की अनुपस्थिति में पत्नी का दोस्तों से मिलना जुलना है।
केस- 03
ग्वालियर में रहने वाले स्वास्थ विभाग के कर्मचारी सुग्रीव ने भी पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी 7 साल पहले बच्चों को लेकर घर छोड़ कर चली गई है, अब वो UP में अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह रही है। पत्नी ने 2 साल में तीन बार उसका किडनेप किया और PF से रुपए निकलवाने के बाद ही छोड़ा। अब पत्नी और उसका बॉयफ्रेंड उसकी हत्या करवाना चाहते हैं।
केस- 04
ग्वालियर के शिंदे की छावनी इलाके में रहने वाले राजेंद्र सिंह चौहान का दर्द भी इन सभी पीड़ित पतियों की तरह ही है। राजेंद्र सिंह का कहना है कि उनकी पत्नी कल्पना ने बेटों के साथ मिलकर उसका हाथ तोड़ दिया और सिर में कई गंभीर चोट पहुंचाई, जिसके चलते टांके लगे हुए हैं। पुलिस ने तीन बार अलग-अलग घटनाक्रम के दौरान उनकी शिकायत पर मामला भी दर्ज किया। लेकिन पत्नी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। पत्नी के कहने पर गांव से जमीन बेचकर ग्वालियर में घर लिया, लेकिन पत्नी ने षडयंत्र पूर्वक मकान अपने नाम करा लिया और आज उसे अपने ही घर में रहने के लिए जगह नहीं मिल रही है। वह मंदिर-मस्जिद में रहकर वक्त गुजार रहा है और जब भी अपने घर जाता है तो पत्नी उसके साथ बेतहाशा मारपीट करती है। पीड़ित पति राजेंद्र सिंह ने अपने इस दर्द की शिकायत थाने से लेकर आईजी तक की है। मानवाधिकार में भी गुहार लगाई है।
पति-पत्नी के झगड़ों की शिकायत पुलिस के पास पहुंचती है, अभी तक पत्नियां ही पतियों की शिकायतें लेकर आती रही हैं। लेकिन अब पत्नियों से प्रताड़ित होने वाले पतियों की तादाद बढ़ रही है। ग्वालियर जिले में हर दूसरे एक पति अपनी पत्नी की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच रहा है। कई मामले तो बेहद गंभीर निकल रहे हैं, पत्नियां न सिर्फ पतियों को पीट रही है बल्कि अपने पतियों को बॉयफ्रेंड से भी पिटवा रही हैं। पुलिस ने परामर्श केंद्र के जरिए इन मामलों को सुलझाने की कोशिशें की है, लेकिन गंभीर शिकायतों में FIR भी हो रही है। पुलिस अधिकारी भी मानते हैं कि इस साल पत्नियों से प्रताड़ित पतियों की संख्या बढ़ रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक