रायपुर– दाऊ कल्याण सिंह सुपर स्पेश्यलिटी अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के मरीजों को अब हफ्ते में दो दिन के बजाए तीन दिन ओपीडी (बाह्य रोगी विभाग) का लाभ मिलेगा. अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सहारे ने ओपीडी को एक दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया है. यूरोलॉजी विभाग की ओपीडी हफ्ते में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को होती है लेकिन अब मरीज सोमवार को भी अपना इलाज बाह्यरोगी विभाग में करवा सकते हैं. यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सुरेश सिंह का कहना है कि ओपीडी में 70-80 मरीज एक दिन में अपना इलाज करवाने अस्पताल पहुंचते हैं, जबकि महीने में 50-60 मरीज विभाग में भर्ती रहते हैं. इतना ही नहीं हर महीने यूरोलॉजी विभाग के अंतर्गत 30-40 सर्जरी की जा रही हैं.

यूरोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सुरेश सिंह

इसी के चलते मरीजों को सर्जरी के लिए 2-3 महीने की वेटिंग डेट देनी पड़ रही है. मरीजों के इलाज में देरी ना हो और इलाज में सहूलियत मिले. इसी के मद्देनजर ओपीडी को एक दिन और बढ़ाने का निर्णय अस्पताल प्रबंधन की ओर से लिए गया है. डीकेएस ऐसा एक मात्र शासकीय अस्पताल है, जहां लिथोट्रेप्सी की अत्याधुनिक मशीन उपलब्ध है, जिससे कि बिना चीरे के 2 सेमी. तक की पथरी का इलाज किया जा रहा है. इसके अलावा पथरी, रिनल ट्यूमर, Reconstructive Surgery, ब्लैडर ट्यूमर, दूरबीन पद्धति से (जिसमें बिना चीरे के ऑपरेशन किया जाता है एवं अस्पताल में भी 2-3 दिन ही भर्ती रहना पड़ता है ) ऑपरेशन किए जा रहे हैं.

डीकेएस के यूरोलॉजी विभाग में किडनी के बड़े स्टोन के लिए PCNL की सुविधा है, जिसमें  Keyhole Surgery  के द्वारा सिर्फ छेद करके स्टोन को तोड़ा जाता है. इस तरह डीकेएस में पथरी से संबंधित सभी तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं मरीजों को दी जा रही है. शासकीय अस्पताल में आयुष्मान योजना, संजीवनी योजना के तहत भी इलाज किया जा रहा है.