लखनऊ. जिले में बुखार के मामले प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. गुरुवार को डेंगू के 38 नए मरीज मिले. लखनऊ में इस साल डेंगू मरीजों का आंकड़ा 1100 पार कर चुका है. अलीगंज, इंदिरानगर, एनके रोड व सिल्वर जुबली इलाके से पांच-पांच मरीज मिले. चंदरनगर व चिनहट में चार-चार, टूडियागंज और रेडक्रॉस इलाके में तीन-तीन केस मिले. गोसाईंगज व काकोरी में एक-एक मरीज मिला.
बता दें कि प्रशासन ने भी घरों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा 14 घरों में मच्छर पनपने की स्थितियां मिलने पर नोटिस जारी किया गया. फैजुल्लागंज के अन्नपूर्णानगर निवासी मोहित और बबीता समेत तीन डेंगू पॉजिटिव हैं. कई लोग तेज बुखार से ग्रस्त हैं. पिछले दिनों डेंगू से ग्रस्त महिला की मौत हो गई. वह चार दिन से निजी अस्पताल में भर्ती थी. डेंगू की चपेट में आए बेटा-बेटी भी अस्पताल में हैं. उधर, स्वास्थ्य विभाग के अफसरों का कहना है डेथ ऑडिट में मौत की असल वजह साफ होगी.