कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्यप्रदेश में लगातार डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. लगातार मामले सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं अधिकारियों की टीम रोकथाम के लिए लोगों से आस पास साफ सफाई बरतने का आग्रह कर रही है. लेकिन, मरीजों की संख्या में कमी होती नजर नहीं आ रही है. बीते 24 घंटों में शहर में 18 सैम्पलों की जांच की गई है जिसमें 2 संक्रमितों की पहचान हुई है.
अस्पताल बना बीमारियों का गढ़
हैरान करनी वाली बात यह है कि संक्रमितों में जूनियर डॉक्टर भी शामिल हैं. जयारोग्य हॉस्पिटल (JAH) से ही अब तक तीन मरीज सामने आ चुके हैं. JAH अस्पताल परिसर में भारी गंदगी और पानी का जमाव है जो बीमारी को हवा दे रहा है. हॉस्पिटल में ही फैली गंदगी की वजह से मच्छर पनप रहे है, जिससे डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. अब तक डेंगू के कुल 565 मरीज सामने आ चुके हैं जिसमें से 300 संक्रमित शहर से ही हैं.
डेंगू से बचने के लिए लोग अस्पतालों में भर्ती होते हैं. लेकिन वहां फैली गंदगी की वजह से ही जब लोग बीमार होने लगेंगे तो वे बचाव के लिए कहां जाएं? अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने आने वाले परिजन भी बीमारियों की जद में आ सकते हैं. ऐसे में स्वास्थ्य अमला अस्पताल परिसर को कब स्वच्छ करेगा यह देखने वाली बात है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक