COVID-19 महामारी की बुरी यादें अभी तक भी फीकी नहीं पड़ी हैं. दुनियाभर में इस महामारी ने करोड़ों लोगों को अपना शिकार बनाया और लाखों जानें गईं. अब शोधकर्ताओं ने पाया है कि यह वायरस हिरणों को भी बीमार कर रहा है. अमेरिका में COVID-19 पर शोध कर रहे वैज्ञानिकों का कहना है कि यहां के सफेद पूंछ वाले हिरणों में कोविड-19 पाया जा रहा है और यह इन्हें इंसानों से ही मिला है.

एक नए शोध में पाया गया है कि अमेरिका के ओहियो में सफेद पूंछ वाले हिरण कोविड-19 वायरस से संक्रमित पाए गए. शोध के परिणाम यह भी दिखाते हैं कि मनुष्यों की तुलना में हिरणों में संक्रमण का वेरिएंट लगभग तीन गुना तेजी से विकसित हो रहा है.

वैज्ञानिकों ने नवंबर 2021 से मार्च 2022 के बीच राज्य की 88 हिस्सों में से 83 में स्वतंत्र रूप से घूमने वाले हिरणों से 1,522 नाक के स्वाब एकत्र किए. 10 फीसदी से अधिक नमूने सार्स-सीओवी-2 वायरस के लिए पॉजिटिव पाए गए थे. 59 राज्यों में जहां परीक्षण हुआ था उनमें से कम से कम एक मामला पॉजिटिव पाया गया.

शोधकर्ता ने बताया कि, जीनोमिक विश्लेषण से पता चला कि हिरणों में कम से कम 30 में संक्रमण मनुष्यों द्वारा फैले थे, यह एक ऐसा आंकड़ा है जिसने शोध टीम को आश्चर्यचकित कर दिया.

क्या कहते हैं शोधकर्ता?

मिसौरी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और अध्ययन के लेखकों में से एक प्रोफेसर शिउ-फेंग हेनरी वान कहते हैं, हिरण, बिल्ली-कुत्ते नियमित रूप से मनुष्यों के संपर्क में रहते हैं. हमें भविष्य में कोरोना के जोखिमों के लिए इन स्रोतों को अनदेखा नहीं करना चाहिए. शोधकर्ताओं ने सुझाव दिया कि हिरण, मानव भोजन अपशिष्ट, मास्क या अन्य अपशिष्ट उत्पादों से वायरस के संपर्क में आ सकते हैं.

जानवरों से इंसानों में संक्रमण और यहां से नए वैरिएंट्स के म्यूटेशन को लेकर गंभीरता से ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है. चमगादड़ों के बाद अब हमारे पास हिरण भी एक जानवर है जो वायरस के संक्रमण का स्रोत हो सकता है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें