IND A vs AUS A: आईपीएल 2025 के लिए सभी दस टीमों ने अपने-अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. रिटेंशन लिस्ट सामने आने के ठीक एक दिन बाद साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ने बल्ले से तबाही मचा दी है. उन्होंने इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनधिकृत टेस्ट में शतक ठोका. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन ने 103 रनों की शानदार पारी खेली.

साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) की शतकीय पारी के दम पर इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में 312 रन का स्कोर खड़ा किया. सुदर्शन ने देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का डटकर सामना किया. साई सुदर्शन ने 200 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके लगाए और 103 रन बनाकर आउट हुए. वहीं पडिक्कल ने 88 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच 196 रनों की साझेदारी हुई.

पहली पारी में 21 रन बनाए थे (Sai Sudharsan)

साई सुदर्शन ने मैच की पहली पारी में 21 रन बनाए थे. हालांकि, दूसरी पारी में जब इंडिया ए ने 11 रन के स्कोर पर ही कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट खो दिया, तब सुदर्शन ने क्रीज पर आकर भारतीय पारी को संभाला. उन्होंने 192 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, हालांकि कुछ देर बाद 103 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए. सुदर्शन ने शतकीय पारी में 9 चौके लगाए.

अहम समय पर शतक, ऑस्ट्रेलिया ए को दिया 225 रनों का टारगेट

साई सुदर्शन का यह शतक ऐसे समय में आया जब इंडिया ए पहली पारी में 88 रनों से पिछड़ रही थी और दूसरी पारी में शुरुआती झटके लगे थे. भारत ने पहली इनिंग में 107 जबकि दूसरी पारी में 312 रन बनाकर 224 रनों की लीड ले ली है. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए थे. अब उसे जीत के लिए 224 रन बनाने होंगे.

डोमेस्टिक और इंटरनेशनल करियर

साई सुदर्शन पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था और वनडे सीरीज में 3 मैचों में 127 रन बनाए थे, जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. वह टी20 टीम का भी हिस्सा रहे हैं, लेकिन वहां अभी अपनी पहली पारी नहीं खेल सके हैं. साई सुदर्शन ने शानदार बैटिंग के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाने का दावा ठोका है. अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें कब तक टेस्ट टीम में जगह मिलती है.

गुजरात टाइटंस ने 8.5 करोड़ में किया रिटेन

साई सुदर्शन को गुजरात टाइटंस ने 8.5 करोड़ में किया रिटेन किया है. पिछले सीजन उन्होंने 12 मैचों में 47.91 की औसत और 141.29 के स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए थे. इससे पहले 2023 के सीजन में 8 मैचों में 51.71 के औसत और 141.41 के स्ट्राइक रेट से 362 रन किए थे. लगातार बढ़िया प्रदर्शन के दम पर ही उन्हें गुजरात ने रिटेन किया है.