IND A vs AUS A Women: भारतीय महिला क्रिकेट की ए टीम को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम वनडे और टी20 सीरीज भी खेलेगी. इस टूर पर टीम इंडिया को नया कप्तान मिला है.

IND A vs AUS A Women: इन दिनों क्रिकेट की धूम है. टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैच खेल रही है. वहीं सीनियर महिला टीम भी है, जो टी20 सीरीज में जलवा दिखआ रही है. इस बीच भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की नई टीम का ऐलान किया है. ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे-टी20 और मल्टी डे मैच की सीरीज के लिए इंडिया ए का महिला टीम घोषित हुई है. इस टूर पर राधा यादव को कप्तानी दी गई है. वो दोनों सीरीज में टीम को लीड करती दिखेंगी.

जानकारी के अनुसार, इंडिया ए को 7 अगस्त से 24 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है. इसके तहत तीन टी20, तीन वनडे और एक चार दिवसीय मैच खेला जाएगा. नीचे इस दौरे के बारे में विस्तार से डिटेल दे गई है.

इन खिलाड़ियों को साबित करनी होगा फिटनेस

इंडिया ए की टी20 टीम में स्टार बॉलर श्रेयंका पाटिल भी हैं. हालांकि उन्हें बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से फिटनेस सर्टिफिकेट हासिल करना होगा. जिसके बाद ही वो इस सीरीज में खेल सकती हैं.

पिछले साल की तरह इस बार भी दिखाएंगी जलवा

इंडिया ए महिला स्क्वॉड में सभी उभरती हुई खिलाड़ियों को जगह मिली है. पिछले साल यानी 2024 में भी भारत ने एक युवा महिला टीम ऑस्ट्रेलिया में खेलने भेजी थी. उस वक्त मिन्नू मणि की कप्तान थीं, पिछले साल की टीम में से मिन्नू, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, सजना सजीवन, शबनम शकील, तेजल हसबनीस, राघवी बिष्ट, उमा छेत्री इस बार भी ऑस्ट्रेलिया में जलवा दिखाएंगी. इन सभी को स्क्वाड में जगह दी गई है.

कहां-कहां होंगे मैच?

वनडे और टी20 टीम में शामिल प्रिया मिश्रा को भी फिटनेस साबित करना होगा. ऑस्ट्रेलिया टूर पर टीम सबसे पहले टी20 सीरीज खेलेगी, फिर ब्रिस्बेन के नॉर्थ्स में तीन वनडे तय हैं. वहीं इकलौता मल्टी डे मैच एलन बॉर्डर फील्ड में आयोजित किया जाएगा.

इंडिया ए महिला टी20 टीम इस प्रकार है

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी. वृंदा, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), राघवी बिस्ट, श्रेयंका पाटिल*, प्रेमा रावत, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), तनुजा कंवर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, साइमा ठाकोर, टिटास साधु.

इंडिया ए महिला वनडे और मल्टी डे मैच का स्कॉड ऐसा है

राधा यादव (कप्तान), मिन्नू मणि (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, तेजल हसबनिस, राघवी बिस्ट, तनुश्री सरकार, उमा छेत्री (विकेटकीपर), प्रिया मिश्रा*, तनुजा कंवर, नंदिनी कश्यप (विकेटकीपर), धारा गुज्जर, जोशिता वीजे, शबनम शकील, टिटास साधु, साइमा ठाकोर.

इंडिया ए महिला टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल यहां देखिए

  1. 7 अगस्त- पहला T20, मैके
  2. 9 अगस्त- दूसरा T20, मैके
  3. 10 अगस्त- तीसरा T20, मैके
  4. 13 अगस्त- पहला वनडे, नॉर्थ्स
  5. 15 अगस्त- दूसरा वनडे, नॉर्थ्स
  6. 17 अगस्त- तीसरा वनडे, नॉर्थ्स
  7. 21-24 अगस्त- इकलौता मल्टी डे मैच –एलन बॉर्डर फील्ड

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H