स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इस समय वेस्टइंडीज के दौरे (West Indies Tour) पर है. टीम इंडिया ने आगामी सीरीज के लिए बारबाडोस में अभ्यास भी शुरू कर दिया है. भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 12 जुलाई से डोमिनिक में खेला जाएगा. मंगलवार को अभ्यास सत्र के दौरान अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ काफी समय बिताया. नेट प्रैक्टिस से मैदान पर अभ्यास के लिए जाने से पहले कोहली ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ काफी समय बिताया. इस दौरान उन्होंने यशस्वी को बल्लेबाजी से जुड़ी कई जरूरी टिप्स दिए.
बता दें कि, भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए खिलाड़ियों ने बारबाडोस में अभ्यास शुरू कर दिया है. एक स्पोर्ट्स रिपोर्टर ने मंगलवार को नेट प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया. वीडियो मे कोहली नेट पर भारतीय गेंदबाजों को फेस कर रहे हैं. उनके साइड में युवा बल्लेबाज यशस्वी प्रैक्टिस करते नजर आए, जिन्हें पहली बार टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. नेट प्रैक्टिस खत्म करने के बाद मैदान पर अभ्यास के लिए जाने से पहले कोहली ने कुछ समय तक द्रविड़ के साथ बातचीत की. कंडीशन, मौसम, रणनीति आदि को लेकर चर्चा के बाद कोहली ने यशस्वी के साथ काफी समय बिताया.
वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोहली यशस्वी को बल्लेबाजी के टिप्स दे रहे हैं. उन्होंने जितना समय द्रविड़ के साथ बिताया, उससे अधिक यशस्वी के व्यतित किया. दुनिया के शीर्ष टेस्ट बल्लेबाजों में शामिल कोहली से कर युवा खिलाड़ी सीखने की कोशिश करेगा. ऐसे में युवा यशस्वी ने भी मौके का फायदा उठाकर कोहली से क्रिकेट के बारे में बात करने लगे. कोहली ने बाएं हाथ के इस खिलाड़ी को कुछ जरूरी टिप्स दिए. गौरतलब है कि, यशस्वी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था, जिसके बाद उन्हें डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी बतौर रिजर्व खिलाड़ी चुना गया था. अब वह वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए टेस्ट सीरीज में डेब्यू करने को तैयार हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें