Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने फिर कमाल किया है. इस बार उन्होंने 68 गेंदों पर 70 रन कूट डाले. इस धुआंधार पारी में 5 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. ये पारी इसलिए खास रही, क्योंकि उन्होंने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. अब वैभव यूथ वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने अंडर 19 के पूर्व कप्तान उन्मुक्त चंद का रिकॉर्ड ब्रेक किया.
वैभव सूर्यवंशी ने इस वक्त भारत की अंडर-19 टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया टूर पर हैं. यूथ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में उन्होंने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की. यह मैच ब्रिस्बेन के इयान हीली ओवल में खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग का फैसला किया. कप्तान आयुष म्हात्रे खाता नहीं खोल पाए, लेकिन वैभव ने बल्ले से तबाही मचा दी.
महज 14 साल के वैभव ने 68 गेंदों पर 70 रन किए. इस पारी में लगाए गए 6 छक्कों के दम पर
वह यूथ वनडे करियर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड उनमुक्त चंद के नाम था, जिन्होंने 21 पारियों में 38 छक्के जड़े थे, वहीं अब सूर्यवंशी 10 पारियों में 41 छक्कों के साथ उनसे आगे निकल चुके हैं. यह एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
यूथ वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के
युवा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के
- वैभव सूर्यवंशी (भारत)- 41* छक्के (10 पारियां)
- उनमुक्त चंद (भारत)- 38 छक्के (21 पारियां)
- जावद अबरार (बांग्लादेश)- 35 छक्के (22 पारियां)
- शहज़ैब खान (पाकिस्तान)- 31 छक्के (24 पारियां)
- यशस्वी जायसवाल (भारत)- 30 छक्के (27 पारियां)
- तौहीद हृदयो (बांग्लादेश)- 30 छक्के (45 पारियां)
बढ़िया फॉर्म में चल रहे वैभव
वैभव सूर्यवंशी इस टूर पर बढ़िया लय में दिखे हैं. सीरीज के पहले यूथ वनडे में उन्होंने 22 गेंदों पर 38 रन बनाए थे. उस मैच में टीम इंडिया 7 विकेट से जीती थी. ये वही सूर्यवंशी हैं, जिन्होंने इससे पहले इंग्लैंड दौरे की 5 पारियों में 355 रन ठोके थे, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 143 रन रहा था. लगातार ये बढ़िया प्रदर्शन बताता है कि वैभव फ्यूचर के स्टार बल्लेबाज बनने की राह पर हैं.
मैच का लेखा जोखा (Australia U19 vs India U19 2nd Youth ODI)
अगर मैच की बात करें तो भारत की अंडर 19 टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 43 ओवर में 7 विकेट खोकर 252 रन बना लिए हैं. अभी 7 ओवर का खेल बाकी है. टीम इंडिया 300 पार का टारगेट सेट करना चाहेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें