Vaibhav Suryavanshi: भारत की अंडर 19 टीम इन दिनों इंग्लैंड टूर पर है. जहां वो 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले से तबाही मचा रखी है.
Vaibhav Suryavanshi: भारत के उभरते सितारे वैभव सूर्यवंशी ने एक बार फिर कमला किया है. इन दिनों वो इंग्लैंड में अंडर 19 टीम के साथ हैं और बल्ले से तबाही मचा रखी है. 5 मैचों की यूथ वनडे सीरीज के चौथे मैच में वैभव का जलजला आया. उन्होंने बल्ले से तबाही मचाई और तूफानी शतक ठोक दुनिया को हैरान कर दिया. बाएं हाथ के इस ओपनर ने वूस्टर के न्यू रोड मैदान पर चल रहे मुकाबले में सिर्फ 52 गेंदों पर सेंचुरी ठोक डाली. अपनी इस तूफानी पारी के दम पर वो यूथ वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने 52 गेंदों पर शतक लगाकर पाकिस्तान के कामरान गुलाम को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 53 गेंदों पर शतक लगाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ था. वैभव 78 बॉल में 143 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस पारी में 13 चौके और 10 छक्के ठोके. उनकी इस पारी के दम पर टीम इंडिया ने पहले 29 ओवरों में 4 विकेट खोकर 234 रन बना लिए हैं.
पिछले मैच में शतक से चूके थे वैभव
इससे पहले 2 जुलाई इस सीरीज का तीसरा वनडे हुआ था. वो मैच नॉर्थम्प्टन में खेला गया था, जिसमें वैभव ने 31 गेंदों में 86 रनों की धुआंधार पारी खेली थी, लेकिन शतक बनाने से 14 रन दूर रह गए थे. अब इस खिलाड़ी ने चौथे वनडे में यह कमी पूरी कर दी है.
4 मैचों में 322 रन, 27 छक्के कूटकर मचाई तबाही
इंग्लैंड दौरे पर अंडर 19 टीमें के साथ गए वैभव सूर्यवंशी बढ़िया फॉर्म में हैं. पहले मैच में उन्होंने 48 रन बनाए थे. फिर दूसरे मुकाबले में 45 रनों की पारी खेली. तीसरे वनडे में 86 रन कूटे थे और अब चौथे मैच में तूफानी शतक जड़ते हुए 147 रन कूट डाले. इन सभी मैचों को मिलाकर वो अब 322 रन बना चुके हैं, जिनमें 27 छक्के ठोक चुके हैं. वैभव ने बताया दिया है कि फॉर्मेट कोई भी वो तूफानी बैटिंग ही करेंगे.
आईपीएल में 35 बॉल पर ठोका था शतक
ये वही वैभव सूर्यवंशी हैं, जिन्होंने महज 14 साल की उम्र में आईपीएल डेब्यू किया था. आईपीएल 2025 में वो राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे. उन्हें नीलामी में एक करोड़ से ज्यादा रुपए मिले थे. वैभव ने राजस्थान के लिए जीटी के खिलाफ सिर्फ 35 बॉल पर सेंचुरी जमा दी थी. वो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. वैभव 14 साल की उम्र में आईपीएल शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H