Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने जिस खतरनाक फॉर्म के साथ साल 2025 खत्म किया था, अब ठीक उसी फॉर्म के साथ नए साल 2026 का आगाज किया है. जी हां, साउथ अफ्रीका दौरे पर कप्तान बनकर गए वैभव सूर्यवंशी भले ही पहले मैच में सिर्फ 11 रन बना पाए थे, लेकिन दूसरे मुकाबले में क्रीज पर आते ही उन्होंने तबाही मचा दी. 14 साल के इस खिलाड़ी ने सिर्फ 19 गेंदों पर फिफ्टी ठोक डाली. फिफ्टी पूरी करने तक वैभव के बल्ले से 8 छक्के निकले थे. जब वो आउट हुए तो 24 गेंदों पर 10 छक्के और 1 चौके की मदद से 68 रन बना गए.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में आई वैभव की इस पारी को जिसने भी देखा, वो हैरान रह गया. वैभव ने वनडे में टी20 जैसी आक्रामक पारी खेलकर एक बार फिर ये बता दिया कि उनका अपना अलग ही अंदाज है और वो उसे ही फॉलो करते हैं. वैभव को साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के तेज गेंदबाज क्रूसकैंप ने आउट किया. इस गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वैभव ने कवर्स के ऊपर गेंद खड़ी कर दी, जिसे फील्डर डैनियल बॉसमैन ने लपक लिया.

बतौर कप्तान पहली फिफ्टी

वैभव तीन मैचों की इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. आयुष म्हात्रे चोटिल हैं और वो नहीं खेल रहे, इसलिए वैभव को कप्तानी सौंपी गई है. 68 रनों की इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 283.33 का रहा. बतौर कप्तान साउथ अफ्रीका की धरती पर यूथ वनडे में यह वैभव की पहली फिफ्टी भी रही. उन्होंने इस पारी के दम पर एक बार फिर साबित कर दिया कि वैभव सूर्यवंशी जब क्रीज पर उतरते हैं तो गेंदबाजों की मानो शामत आ जाती है. वैभव ने करीब 20 मिनट तक क्रीज पर बिताए और गेंदबाजों की हालत खराब कर डाली.

कहां चल रहा है ये मैच?

वैभव सूर्यवंशी की इस पारी की खास बात यह रही कि उन्होंने क्रीज पर आते ही तेज गेंदबाज बैसॉन की दूसरी और अपनी पारी की पहली ही गेंद पर छक्का ठोक दिया. यानी छक्के से खाता खोला. यह पारी तब आई, जब भारतीय टीम 246 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. बेनोनी के विलोमूर पार्क में खेले जा रहे दूसरे मैच में वैभव ने छक्कों की बारिश कर दी.

सूर्यवंशी के सामने जो भी गेंदबाज आया, उसे वैभव ने तसल्ली से पीटा. टीम इंडिया ने 11 ओवर में 2 विकेट खोकर 103 रन बना लिए हैं. अब उसे 143 रनों की दरकार है, लेकिन मैच बारिश के चलते रोक दिया गया है.

मैच का पूरा लेखा-जोखा

अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 246 रन बनाए. अफ्रीका के आखिरी 6 विकेट सिर्फ 52 रनों के भीतर गिर गए थे. टीम इंडिया के लिए किशन कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. उन्होंने 8.3 ओवर में 46 रन देकर 4 शिकार किए.

वहीं आर. एस. अंबरीश ने 8 ओवर में 47 रन देकर 2 विकेट लिए और दीपेश देवेंद्रन ने 6 ओवर में 43 रन देकर 1 सफलता हासिल की. कनिष्क चौहान और खिलान पटेल को 1-1 विकेट मिला. साउथ अफ्रीका के लिए जेसन रोल्स ने 114 रनों की पारी खेली थी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए आरोन जॉर्ज ने 20 रन बनाए, जबकि वैभव सूर्यवंशी ने 68 रनों की विस्फोटक पारी खेली. फिलहाल क्रीज पर वेदांत त्रिवेदी और अभिज्ञान कुंडू मौजूद हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H