IND vs AFG 2nd T20: पहले मैच में जीतने के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आगामी टी20 विश्वकप (ICC Men’s T20 World Cup 2024) की तैयारी के मद्देनजर रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इससे पहले देखा गया है कि भारतीय कप्तान इस तरह के निर्णय लेने में असहज दिखाई देते थे. लेकिन, रोहित ने मोहली में भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में वाशिंगटन सुंदर से पारी का 19वों ओवर करवाया. इस ऑफ स्पिनर ने पावरप्ले और मध्य के ओवरों में भी गेंदें डाली. रवि बिश्नोई जब महंगे साबित हो रहे थे, उस समय लंबे समय बाद भारतीय टी20 टीम में वापसी कर रहे शुभम दुबे ने अपने दो ओवर के स्पैल में सिर्फ नौ रन खर्च किए. इन सबके बावजूद उस मैच में अगर किसी चीज की कमी थी तो वह था भारत का युवा और अनुभवहीन मध्यक्रम.

बता दें कि, विराट कोहली की अनुपस्थिति में तिलक वर्मा, दुबे, जितेश शर्मा और रिंकू सिंह ने यह जरूर सुनिश्चित किया कि मैच टीम के हाथ से न फिसले. इन खिलाड़ियों को फिर से इंदौर में एक और अच्छी बल्लेबाजी सतह पर परखा जा सकता है और वे किस तरह चुनौती का सामना करते हैं, इससे विश्व कप में भारत की टीम तय करने में काफी मदद मिल सकती है. भारतीय टीम को पवरप्ले में तेजी से रन बनाने पर ध्यान देना होगा, क्योंकि अगर अच्छी शुरुआत मिली तो फिर बाद में अन्य खिलाड़ी पारी को गति प्रदान कर बड़ा स्कोर हासिल करने में सक्षम हैं.

टी20 विश्वकप वर्ष में भारतीय खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण पर फिर मेहनत करनी होगी. बल्लेबाज रन बनाएंगे, गेंदबाज विकेट लेंगे लेकिन क्षेत्ररक्षण के दौरान खिलाड़ी रन रोक कर और कैच पकड़ कर इन दोनों की मदद करेंगे, जिससे अंत में टीम को ही फायदा होगा. दूसरी ओर, अफगानिस्तान की पहले मैच में प्रदर्शन को देखें तो उनका हाल हिट और मिस वाला था. साथ ही स्टार परफॉर्मर राशिद खान की अनुपस्थिति में बहुप्रतीक्षित स्पिन गेंदबाजी भी थोड़ी कमजोर दिख रही थी. ऐसा संभव है कि कप्तान और टीम मैनेजमेंट इस मैच में नूर अहमद को मौका दे सकते हैं, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान इन परिस्थितियों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया था.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें