IND vs AFG, T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में सुपर-8 स्टेज तीसरे मुकाबले भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओ‌वल स्टेडियम में भारतीयसमयानुसार आज शाम 8 बजे से खेला जाएगा.

बता दें कि सुपर-8 में हर टीम को 3-3 मैच खेलने हैं. एक टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कम से कम दो मैचों में जीत चाहिए होगी. अफगानिस्तान टीम न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को हराकर सुपर-8 में पहुंची है, जबकि भारतीय टीम ने अभी तक कमाल का प्रदर्शन किया है. दोनों ही अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर थीं. आज सुपर-8 के मुकाबले में दोनों ही टीमें जीत चाहेंगी, जिससे कि उनका सेमीफाइनल में पहुंचना आसान हो.

भारत बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड

भारत बनाम अफगानिस्तान हेड टू हेड पर नजर डालें, तो भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ आज तक कभी टी20 इंटरनेशनल मैच हारी नहीं है. दोनों टीमों के बीच कुल आठ मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने छह मैच जीते, एक मैच का नतीजा नहीं निकला और एक मैच का रिजल्ट आने में दो-दो सुपर ओवर लग गए. हालांकि टाई हुए मैच में टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीत दर्ज कर ली थी, इससे टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए कुल आठ टी20 इंटरनेशनल मैचों में से सात मैच जीते हैं.

केंसिंग्टन ओ‌वल की पिच रिपोर्ट

ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओ‌वल स्टेडियम की पिच को शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाज पसंद करेंगे. पिछले मैच में यहां ऑस्ट्रेलिया ने 201 रन बनाए थे. इंग्लैंड के खिलाफ इसी टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के मैच में यहां स्कॉटलैंड ने 10 ओवर्स में 90 रन ठोक दिए थे. हालांकि, बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. इस पिच पर बड़े स्कोर और अच्छे मैच की उम्मीद की जा सकती है.

भारत और अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग-11

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज.

अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H