स्पोर्ट्स डेस्क. भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए अफगानिस्तान (India host to Afghanistan) की मेजबानी को पूरी तरह से तैयार है. दोनों टीमों (IND vs AFG 1st T20I) के बीच सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली (IS Bindra Stadium, Mohali) में गुरुवार, 11 जनवरी को खेला जाएगा. इस मैच से पहले मेहमान टीम को करारा झटका लगा है. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं. राशिद पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने भारत दौरे के लिए इब्राहिम जादरान (Ibrahim Zadran) को टीम का कप्तान बनाया था.

बता दें कि, क्रिकेट के छोटे प्रारूप टी20 में दुनिया के सबसे शानदार गेंदबाजों में से एक राशिद का अफगानिस्तान के लिए नहीं खेलना टीम के लिए बड़ा झटका है. भारतीय पिचों पर उनके सरीखे स्पिनर का न खेलना अफगानिस्तान के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है. सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर (Holkar Cricket Stadium, Indore) में खेला जाएगा जबकि अंतिम मुकाबला 17 जनवरी को बेंगलुरु (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में होगा. भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले तीनो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शाम के सात बजे से शुरू होंगे.

गौरतलब है कि सीरीज के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की 14 महीने बाद टी20 प्रारूप में वापसी हुई है. कागजों पर कमजोर दिख रही अफगानिस्तान की टीम अपने पावर पैक प्रदर्शन से मेजबान को चौकाने का कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. हालांकि, लेग स्पिनर राशिद का न होना उनके लिए बड़ा झटका है. राशिद ने वर्ष 2015 में जिम्ब्बावे (AFG vs ZIM) के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. अब तक वह 82 मैचों में 14.80 की औसत से 130 विकेट झटक चुके हैं. उनके नाम दो बार पांच विकेट हॉल और चार बार चार विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसके अलावा निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 46 टी20 पारियों में 129.37 की स्ट्राइक रेट के साथ 370 रन भी बनाए हैं.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें