IND vs AFG: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल खेलना है. इसके बाद भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आयोजन 20 से 30 जून तक किया जा सकता है. लेकिन, अब इस सीरीज पर भी खतरे के बादल मंडराते हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि इसके बीच भारतीय टीम का व्यस्त शेड्यूल आ गया है.
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू में 20 से 30 जून के बीच आयोजित होने की उम्मीद थी. उसके बाद रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम 12 जुलाई से 13 अगस्त तक दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी. इससे पहले भारत सात से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी का फाइनल भी खेलेगा.
बता दें कि, कुछ दिन पहले तक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) अफगानिस्तान सीरीज को लेकर आश्वस्त था. लेकिन हाल ही में बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा कि आईपीएल 2023 के फाइनल के बाद एशिया कप का शेड्यूल जारी किया जाएगा, जिसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास है. इसे देखते हुए भारत-अफगानिस्तान वनडे सीरीज को लेकर चीजें संदिग्ध लगने लगी है. रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के सूत्रों ने खुलासा किया कि लगातार क्रिकेट के कारण खिलाड़ियों को वांछित आराम नहीं मिलेगा और यह अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारत की तैयारी को प्रभावित कर सकता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक