हेमंत शर्मा, इंदौर. भारत और अफगानिस्तान (IND Vs AFG T20 Match) के बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के खिलाड़ी इंदौर पहुंच चुके हैं. मैच को लेकर आज दोनों ही टीम होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस करेगी. दोपहर 1 बजे अफगानिस्तान की टीम होलकर स्टेडियम पहुंचेगी. जबकि भारतीय टीम शाम 5 बजे प्रैक्टिस के लिए पहुंचेगी. शाम 4.30 बजे भारतीय टीम के एक शहर से मीडिया से चर्चा करेंगे.

दरअसल, शुक्रवार शाम करीब साढ़े 6 बजे भारतीय और अफगानिस्तान टीम के सभी खिलाड़ी T20 के दूसरे मुकाबले के लिए इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची थी. एयरपोर्ट से बस में बैठकर दोनों टीम होटल के लिए रवाना हो गई. भारतीय और अफगानिस्तान टीम के खिलाडियों को देखने भारी संख्या में क्रिकेट प्रेमी इंदौर एयरपोर्ट पहुंचे.

बता दें कि 14 जनवरी को इंदौर के होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच टी 20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. श्रृंखला का पहला मैच मोहाली में खेला गया. जहां भारत ने शानदार जीत दर्ज करते हुए अफगानिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया था.

IND vs AFG T20: इंदौर पहुंची भारत और अफगानिस्तान की टीम, 14 जनवरी को होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच होगा मुकाबला

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में अभी तक कुल 3 मैच खेले हैं. इस दौरान 2 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं एक मैच में हार का सामना किया है. भारत ने यहां पहला मैच दिसंबर 2017 में श्रीलंका, 2020 में दूसरा टी20 श्रीलंका के खिलाफ और तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 में खेला था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus